Trump Tariff on Indian Rice: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के भारत दौरे से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का माथा फिर सनक गया है। पुतिन के भारत दौरे से चिढ़े ट्रंप भारत के खिलाफ नया टैरिफ लगा सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय चावल पर भारीभरकम टैरिफ लगा सकते हैं। ट्रंप ने एग्रीकल्चर इंपोर्ट पर नए टैरिफ लगाने का स्पष्ट संकेत दिया है। इससे भारतीय चावल और कनाडाई खाद शामिल हो सकते हैं। ट्रंप का यह कदम अमेरिकी किसानों की उस शिकायत के बाद आया है, जिसमें उन्होंने सस्ते विदेशी माल द्वारा अमेरिकी उत्पादकों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
दरअसल ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में किसानों की बैठक आयोजित हुई थी। यह बैठक अमेरिकी किसानों के लिए घोषित 12 अरब डॉलर के राहत पैकेज के दौरान आयोजित की गई थीष बैठक में किसानों ने सस्ते विदेशी उत्पादों के कारण अमेरिकी बाजार पर पड़ रहे प्रभाव की शिकायत की। बैठक में मौजूद किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ देश अमेरिकी बाजार में कम कीमत पर चावल बेच रहे हैं, जिससे घरेलू किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
इस पर ट्रंप ने कहा, ‘वे चीटिंग कर रहे हैं। उन्होंने संकेत दिए कि इन आरोपों की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ी तो टैरिफ लगाए जाएंगे। लुइसियाना की केनेडी राइस मिल की सीईओ मेरिल केनेडी ने दावा किया कि भारत, थाईलैंड और चीन इस कथित डंपिंग के मुख्य देश हैं। उन्होंने कहा कि चीन खासकर प्यूर्टो रिको में बड़ी मात्रा में चावल भेज रहा है जहां अब अमेरिकी चावल की सप्लाई लगभग बंद हो चुकी हैष केनेडी ने कहा, ‘हमने वर्षों से वहां चावल भेजा ही नहीं. दक्षिणी राज्यों में किसान बुरी तरह प्रभावित हैं। कैनेडी ने राष्ट्रपति से कहा, “टैरिफ काम कर रहे हैं, लेकिन हमें इन्हें दोगुना करने की जरूरत है।
इस पर ट्रंप ने आश्चर्य से पूछा, “आप और चाहते हैं?”ट्रंप ने किसानों से कहा, “उन्हें (अन्य देश) डंपिंग नहीं करनी चाहिए। उन्होंने तुरंत ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट को किसानों द्वारा अनुचित प्रतिस्पर्धा के स्रोत के रूप में उद्धृत किए गए देशों को लिखने का निर्देश दिया।
भारत को चावल डंपिंग पर टैरिफ देना होगा: ट्रंप
ट्रंप ने बेसेंट से पूछा, “भारत को ऐसा करने (अमेरिका में चावल की डंपिंग) की अनुमति क्यों है? उन्हें टैरिफ देना होगा. क्या उन्हें चावल पर छूट मिली है?” इस पर बेसेंट ने जवाब दिया, “नहीं, सर, हम अभी भी उनके व्यापार सौदे पर काम कर रहे है। ट्रंप ने आगे कहा, “उन्हें डंपिंग नहीं करनी चाहिए। वे ऐसा नहीं कर सकते।
10–11 दिसंबर को भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय (USTR) के उप प्रमुख रिक स्विट्जर के नेतृत्व में एक वरिष्ठ अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह भारत के साथ व्यापारिक बातचीत फिर शुरू करेगा। दोनों पक्ष 10 और 11 दिसंबर को कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे और बायलैटरल ट्रेड एग्रीमेंट (BTA) को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। भारत की ओर से वार्ता का नेतृत्व वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत इस वर्ष के अंत तक समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने के प्रयास में है। 28 नवंबर को FICCI की वार्षिक बैठक में अग्रवाल ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि हम इस कैलेंडर वर्ष के भीतर समझौता पूरा कर लेंगे।
पहले ही भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा चुके ट्रंप
बता दें कि अगस्त में, ट्रंप ने पहले ही भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था और कहा था कि यह कदम नई दिल्ली को उसके ट्रेड बैरियर और रूसी तेल की लगातार खरीद के लिए सज़ा देने के लिए है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


