Donald Trump Claims India Stop Buying Russian Oil: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत की ओर से रूस से तेल खरीदने को लेकर बड़ा दावा किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब रूस से तेल भारत नहीं खरीदेगा। इस संबंध में मेरी पीएम नरेंद्र मोदी से बात हो गई है। ट्रंप ने पिछले 48 घंटे के अंदर दूसरी बार ये दावा किया है। जबकि ट्रंप के दावे को भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) पहले ही खारिज कर चुका है। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हम अपने देश के नागरिकों के हितों को देखते हुए फैसले लेते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (17 अक्तूबर 2025) को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ बैठक के दौरान फिर दावा किया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। इससे पहले उन्होंने बुधवार (15 अक्टूबर 2025) कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस बारे में आश्वासन दिया है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले ही आयात कम कर दिया है। यह एक बड़ा कदम है।

इसके साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ लंच के दौरान ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते की दिशा में प्रगति संभव है, हालांकि दोनों देशों के नेताओं के बीच गहरा अविश्वास और मनमुटाव बना हुआ है। ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और राष्ट्रपति पुतिन एक-दूसरे को पसंद नहीं करते। मैं यह बात ज़ेलेंस्की के सामने भी कहता हूं और पुतिन के सामने भी। उनके बीच गहरा मतभेद है, और यही बात शांति समझौते में बाधा बन रही है, लेकिन मुझे लगता है कि हम इसे हल कर लेंगे।

हंगरी पर नरम, भारत पर सख्त

जब पत्रकारों ने हंगरी के रूसी तेल आयात पर सवाल पूछा तो ट्रंप ने नरम रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि हंगरी एक तरह से फंसा हुआ है क्योंकि उनके पास समुद्र नहीं है और तेल लाने के लिए केवल पाइपलाइन पर निर्भर है। वे तनाव कम कर रहे हैं और अब लगभग रुक चुके हैं। उन्होंने हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन को एक महान नेता बताया और कहा कि आने वाले हफ्तों में वह उनसे मुलाकात करेंगे।

मैंने 8 युद्ध रुकवाए पर नोबेल नहीं मिला: ट्रंप

जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने फिर दोहराया कि उन्होंने दुनियाभर में 8 युद्ध रुकवाए हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि रवांडा और कांगो जाओ, भारत और पाकिस्तान से बात करो। हर बार जब मैं कोई जंग रुकवाता हूं, तो लोग कहते हैं अगले वाला युद्ध रुकवाओ तो तुम्हें नोबेल मिलेगा। ट्रंप ने कहा कि मुझे नोबेल नहीं मिला। किसी और को मिला, जो एक बहुत अच्छी महिला थी। मुझे उन चीज़ों की परवाह नहीं है, मुझे सिर्फ़ ज़िंदगियां बचाने की चिंता है। उन्होंने आगे कहा कि मैं युद्ध रोककर लाखों-करोड़ों ज़िंदगियां बचा चुका हूं, और अगर ज़रूरत पड़ी तो अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रही परेशानी भी वे सुलझा सकते हैं, पर अभी उन्हें अमेरिका चलाना है। उन्होंने दोहराया कि उन्हें युद्ध सुलझाने में दिलचस्पी है क्योंकि लोगों को मरने से रोकना उनके लिए मायने रखता है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m