Donald Trump: अमेरिका (America) के पेंसिल्वेनिया (pennsylvania) में अपने ऊपर हुए हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप पहली बार जनता के सामने आए। ट्रंप विस्कॉन्सिन के मिल्वॉकी शहर में सोमवार को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) पहुंचे। इस दौरान उनके कान पर बैंडेज लगा हुआ था। इस दौरान लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। उनके स्वागत में गॉड ब्लेस द यूएसए गीत भी बज रहा था। इस दौरान लोगों ने लड़ो लड़ो के नारे लगाए।
Kim Jong Un: किम जोंग उन ने 30 छात्रों को गोली से मरवाया, बस इतना सा था कसूर…
बता दें कि 13 जुलाई को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर बीते रविवार को पेंसिल्वेनिया में चुनावी सभा के दौरान जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए थे। हमले में गोली ट्रंप के कान को चीरते हुए निकल गई थी।
इस हमले के 48 घंटे बाद रिपब्लिकन पार्टी ने उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है। राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) पहुंचे। RNC में ट्रंप के पहुंचते ही समर्थकों ने USA-USA के नारे लगाए। साथ ही ट्रंप की तरह हवा में मुट्ठी लहराते हुए लोग ‘लड़ो-लड़ो’ कहते नजर आए। कन्वेंशन सेंटर से ट्रंप के जाने के दौरान लोगों ने ‘वी लव ट्रंप’ के नारे भी लगाए।
हमले के बाद ट्रंप ने कहा था- हम डरेंगे नहीं
हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आपके विचारों और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। सिर्फ ईश्वर ने ही इस अकल्पनीय घटना को होने से रोका, लेकिन हम डरेंगे नहीं, बल्कि अपने विश्वास में दृढ़ रहेंगे। हमारा प्यार अन्य पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए है। हम उन लोगों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं, जो हमले में घायल हुए थे और हमारे दिलों में उस इंसान की याद है, जो इतनी बुरी तरह मारा गया। अब ये ज्यादा जरूरी है कि हम एकजुट रहें और अमेरिकियों के रूप में अपना सच्चा चरित्र दिखाएं, मजबूत और दृढ़ रहें। बुराई को जीतने न दें। मैं अपने देश से प्यार करता हूं और आप सभी से प्यार करता हूं।
अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव
बता दें कि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं. इसकी वजह से अमेरिका में काफी ज्यादा राजनीतिक हलचल हो रही है। चुनाव से पहले ट्रंप को रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में चुना है। उन्होंने जेडी वेंस को अमेरिका के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर चुना है। ट्रंप ने कहा, उन्होंने यह निर्णय लंबे विचार-विमर्श और सोच-विचार के बाद लिया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए की घोषणा के बाद 39 साल के जेम्स डेविड वेंस के नाम का किसी ने भी विरोध नहीं किया। वेंस 2022 में पहली बार ओहायो से सीनेटर चुने गए थे। उन्हें ट्रंप का करीबी माना जाता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक