Donald Trump React On US Firing: अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस (White House ) के पास स्थित फरागट मेट्रो स्टेशन के पास हुए हमले में नेशनल गार्ड के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी से पूरे अमेरिका में कोहराम मच गया है। गोलीबारी का आरोप 29 वर्षीय अफगान शरणार्थी रहमानुल्लाह लाकनवाल पर लगा है। पुलिस ने उसे घटनास्थल के पास ही गिरफ्तार कर लिया। रहमानुल्लाह लाकनवाल 2021 में ‘ऑपरेशन एलाइज वेलकम’ के तहत अमेरिका आया था। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे ‘आतंकी हमला’ करार दिया है। उन्होंने वॉशिंगटन डीसी की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त 500 सैनिकों को तैनात करने का निर्देश दिया है। साथ ही US में अफगानों की एंट्री पर तत्काल प्रभाव से रोक दी है।
घटना के बाद देश के नाम अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि अफगानिस्तान धरती का नर्क है। ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन सरकार पर जमकर हमला बोला। ट्रंप ने दावा किया कि संदिग्ध को सितंबर 2021 में बाइडेन सरकार ‘नरक जैसे अफगानिस्तान’ से अमेरिका लेकर आई थी। ट्रंप ने कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी को पूरा भरोसा है कि हिरासत में लिया गया संदिग्ध एक विदेशी नागरिक है, जो अफगानिस्तान से अमेरिका आया था. अफगानिस्तान धरती पर बना एक नरक है।
इससे पहले दिन में अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रंप ने संदिग्ध हमलावर को ‘जानवर’ बताया और कहा कि उसे इसकी ‘बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने हमलावर को काबू में करने वाले नेशनल गार्ड के जवानों की सराहना भी की। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि बाइडेन सरकार के कार्यकाल में अमेरिका में आए सभी अफगान नागरिकों की दोबारा जांच होनी चाहिए। उन्होंने शरणार्थियों को ‘हमारे अस्तित्व के लिए जोखिम’ बताया। साथ ही ट्रंप ने कहा है कि 2021 में अफगानिस्तान से जिन लोगों को अमेरिका में प्रवेश दिया गया था, उनकी दोबारा गहन जांच की जानी चाहिए।
क्या है पूरा मामला
दरअसल बुधवार दोपहर वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर नेशनल गार्ड के दो जवानों को गोली मार दी गई। यह हमला दोपहर करीब 2.15 बजे फरागट मेट्रो स्टेशन के पास 17वीं और आई स्ट्रीट के कोने पर हुआ। दोनों जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। हमलावर भी मुठभेड़ में घायल हुआ और उसे भारी सुरक्षा के बीच स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अनुसार संदिग्ध की पहचान रहमानुल्लाह लाकनवाल के रूप में हुई है, जो 29 वर्षीय अफगान नागरिक है। वह साल 2021 में अमेरिका में दाखिल हुआ था।

‘अकेले और अचानक किया हमला’
मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट में कार्यकारी सहायक प्रमुख जेफरी कैरोल ने कहा कि यह हमला ‘अचानक और पूरी तरह से जानबूझकर किया गया’ प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि यह एक अकेला हमलावर था, जिसने अचानक हथियार उठाकर नेशनल गार्ड के जवानों पर घात लगाकर हमला किया। कैरोल ने बताया कि हमलावर ने पहले गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस और गार्ड के जवान हरकत में आए। हमलावर को नेशनल गार्ड, मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट, सीक्रेट सर्विस और मेट्रो ट्रांजिट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जल्दी ही हिरासत में ले लिया गया। इन एजेंसियों के कई जवान घटना के समय पहले से ही मौके के आसपास मौजूद थे, जब गोलियों की आवाज सुनाई दी।

अफगान नागरिकों से जुड़े सभी इमिग्रेशन आवेदन सस्पेंड
U.S. Citizenship and Immigration Services (USCIS) ने घोषणा की है कि वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड के जवानों पर अफगान नागरिक की ओर से किए गए हमले के बाद, अफगान नागरिकों से जुड़े सभी इमिग्रेशन आवेदनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। यह फैसला वॉशिंगटन डीसी में हुई आज की घटना के बाद लिया गया है।

कौन है रहमानुल्लाह?
अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रहमानुल्लाह लकनवाल, जिसने “दो नेशनल गार्ड्स को गंभीर रूप से घायल” किया था, अफगानिस्तान से एक प्रवासी है, लकनवाल ऑपरेशन एलाइज वेलकम के तहत अमेरिका में दाखिल हुआ और उन्हें वाशिंगटन के बेलिंगहैम में बसाया गया। जांच से परिचित लोगों ने बताया कि लकनवाल अमेरिका पहुंचने के बाद वाशिंगटन राज्य में रह रहा था। न्यूयॉर्क पोस्ट ने कानून प्रवर्तन सूत्रों के हवाले से बताया कि लकनवाल ने उत्तर-पश्चिम डीसी में फर्रागुट वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास करीब 2:15 बजे (स्थानीय समय) कोने पर पहुंचने से पहले इंतजार किया, इसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें उसने एक महिला गार्ड के सीने में गोली मारी और फिर उसके सिर में गोली मार दी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

