US Federal Reserve: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक (Lisa Cook) को उनके पद से हटा दिया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी दी। लिसा कुक को 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नियुक्त किया था। वहीं दूसरी इस कदम ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। माना जा रहा है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है।

फेडरल रिजर्व के गवर्नर पद से हटाने पर लिसा कुक ने कहा कि सही समय आने पर अमेरिकी राष्ट्रपति को जवाब दूंगी। मेरे खिलाफ की गई कार्रवाई गैरकानूनी है।

लिसा कुक मई 2022 में फेडरल रिजर्व के बोर्ड में शामिल हुई थीं और वह इस बोर्ड की पहली अश्वेत महिला गवर्नर बनीं। उनकी मौजूदा नियुक्ति 2038 तक थी। इससे पहले उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक एडवाइजर्स में काम किया था।

दरअसल पुल्टे ने 20 अगस्त को इस मामले को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) को एक क्रिमिनल रेफरल भेजा था। इसके बाद जस्टिस डिपार्टमेंट के वकील एड मार्टिन ने फेड चेयर जेरोम पॉवेल को पत्र लिखकर लिसा कुक को तुरंत हटाने की मांग की।ट्रम्प ने भी इस मुद्दे को तूल देते हुए पहले कुक से इस्तीफा मांगा और फिर 22 अगस्त को ऐलान किया कि अगर कुक इस्तीफा नहीं देतीं, तो वह उन्हें बर्खास्त कर देंगे। आखिरकार, 26 अगस्त को ट्रम्प ने अपने वादे को अमल में लाते हुए कुक को हटा दिया।

मॉर्गेज फ्रॉड के आरोपों के बाद हटाया गया

हाल ही में उनपर मॉर्गेज फ्रॉड (गृह ऋण में धोखाधड़ी) का आरोप लगा था। ये आरोप फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी (FHFA) के डायरेक्टर बिल पुल्टे ने लगाए, जो ट्रम्प के कट्टर समर्थक और फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के आलोचक माने जाते हैं।

  • बिल पुल्टे का आरोप है कि जून 2021 में लिसा कुक ने मिशिगन में एक प्रॉपर्टी खरीदी थी और 15 साल के मॉर्गेज एग्रीमेंट में इसे अपना प्रिंसिपल रेजिडेंस यानी मुख्य घर बताया था।
  • इसके एक महीने बाद जुलाई 2021 में कुक ने जॉर्जिया के अटलांटा में एक और प्रॉपर्टी खरीदी और 30 साल के एग्रीमेंट में इसे भी अपना मुख्य घर बताया था।
  • प्राइमरी रेजिडेंस के लिए मिलने वाले लोन में ब्याज दरें कम होती हैं, और इस तरह के दावे से फायदा उठाने को मॉर्गेज फ्रॉड माना जा सकता है।
  • पुल्टे ने कहा- ‘जो महिला अपनी ब्याज बचाने के लिए झूठ बोल रही है, वह ब्याज दरों को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी कैसे ले सकती है?’

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m