Donald Trump Warns Iran: ईरान में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच अमेरिका और ईरान के बीच तल्खी एक बार फिर से बढ़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर एक बार फिर सख्त बयान दिया है। ईरान सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई (Ali Khamenei) की ललकार के बाद आगबबूला हुए ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान में हालात ऐसे ही बने रहे, तो ‘पूरा देश तबाह हो सकता है। हम ईरान को दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे।
बता दें कि ईरान सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई (Ali Khamenei) को सत्ता से बेदखल करने के लिए दिसंबर के अंत से ईरान में चल रहा प्रदर्शन अब शांत पड़ने लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मदद नहीं मिलने के कारण अली खामेनेई के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन अब शांत पड़ गया है। हालांकि अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर महौल उस समय बिगड़ गया, जब ईरान ने भी ट्रंप को खुली चेतावनी दी।
ईरानी सेना के प्रवक्ता जनरल अबोलफज़ल शेखरची ने कहा कि अगर उनके सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ कोई कदम उठाया गया, तो ईरान जवाबी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ हाथ नहीं काटेंगे, बल्कि उनकी पूरी दुनिया जला देंगे।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर एक बार फिर सख्त बयान दिया है। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अगर कोई भी घटना होती है, तो ईरान को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही चेतावनी दे दी है। अगर कुछ भी हुआ, तो पूरा देश तबाह हो जाएगा। ट्रंप ने कहा कि अगर कुछ भी हुआ, तो हम उन्हें दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे। यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप पहले ही ईरान में सत्ता बदलने की बात कर चुके हैं।
खामेनेई पर ट्रंप की टिप्पणी
एक अन्य इंटरव्यू में ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को लेकर कहा कि वे ‘बीमार इंसान हैं’ और उन्हें अपना देश ठीक से चलाना चाहिए तथा लोगों की हत्या बंद करनी चाहिए।
ईरान में हालात बेहद गंभीर
बता दें कि ईरान में प्रदर्शन दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू हुए थे। इसकी वजह बढ़ती महंगाई और ईरानी मुद्रा की गिरती कीमत बताई जा रही है। हजारों लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और बदलाव की मांग कर रहे हैं। वहीं, ईरानी सरकार ने इन प्रदर्शनों के लिए अमेरिका और इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। ईरान में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान अब तक भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। अमेरिका की एक मानवाधिकार संस्था के अनुसार, अब तक कम से कम 4,519 लोगों की मौत हो चुकी है। 26,300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुसलमान BJP को वोट क्यों नहीं देते? किरेन रिजिजू ने खुद खुलासा किया, राहुल गांधी संग अपनी कैमिस्ट्री का भी किया खुलासा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


