अमेरिकी सरकार की एजेंसी USAID (United States Agency for International Development) की ओर से कथित रूप से भारत (India) को दिए गए मदद के मुद्दे पर देश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को भारत को दिए जाने वाले मदद पर एक बड़ा बयान सामने आया है. ट्रंप ने कहा कि, मेरे दोस्त PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और भारत को ‘वोटर टर्नआउट’ के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान उस दावे के बाद आया है, जिसमें कहा 2022 में 21 मिलियन डॉलर का अनुदान भारत के लिए नहीं बल्कि बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए मंजूर किया गया था.
वोटर टर्नआउट’ के लिए भारत को मिल रहे 21 मिलियन पर एलन मस्क के नेतृत्व वाले संस्था DOGE रोक लगाने के बाद देश में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. दोनों के बीच तीखीं बयानबाजी हो रही है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इस पर एक और बयान सामने आया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को ‘वोटर टर्नआउट’ के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा हम भारत में मतदान के लिए 21 मिलियन डॉलर दे रहे हैं. हमारा क्या? मैं भी तो मतदान बढ़ाना चाहता हूं.”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति ट्रंप ने बांग्लादेश को मिले 29 मिलियन डॉलर अमेरिकी मदद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को 29 मिलियन डॉलर राजनीतिक परिदृश्य में स्थिरता लाने के लिए दिए गए. ट्रंप ने कहा, ” बांग्लादेश में 29 मिलियन अमेरिकी डॉलर एक ऐसी फर्म को दे दिए गए, जिसके बारे में किसी ने कभी सुना ही नहीं था. उस फर्म में केवल दो लोग काम कर रहे थे.”
ट्रंप के इस वीडियो को एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने रिपोर्ट और विपक्ष पर कटाक्ष किया. वहीं विपक्ष ने इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमला किया था. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, ” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार तीसरे दिन भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए USAID द्वारा फंडिंग प्रयासों के बारे में अपना दावा दोहराया…”
CM रेखा गुप्ता ने बुलाई अहम कैबिनेट बैठक,दिल्ली बजट की तैयारी, 2500 रुपये वाली योजना पर चर्चा
जानें क्या है USAID का मामला
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी खर्चे में कटौती के लिए एक नया विभाग बनाया है. DOGE (Department of Government Efficiency) नाम का ये विभाग अमेरिकी सरकार के खर्चे में कटौती कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क को इस विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है.
10 वीं पास बेरोजगार के लिए सुनहरा मौका, जल्दी करें अप्लाई सैलरी 56,900 तक…
राष्ट्रपति ट्रंप ने इसी सिलसिले में अमेरिकी सरकार की एजेंसी USAID से भारत को कथित रूप से मिल रही 21 मिलियन डॉलर यानी कि 182 करोड़ रुपये की मदद पर रोक लगा दी है. इसके अलावा यूएस प्रशासन ने अमेरिका बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिरता को बढ़ावा देने और लोकतांत्रिक शासन को बढ़ाने के लिए अमेरिकी सरकार 29 मिलियन डॉलर की मदद पर भी रोक लगा दी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक