Donald Trump On India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बयान दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के युद्ध से लाखों निर्दोष लोग मारे जाते। दोनों देशों की आपसी सहमति से ये समझौते हुआ है। मुझे आप दोनों पर गर्व है। हम मिलकर अब  कश्मीर का समाधान भी निकल सकते हैं। सोशल मीडिया में की गई एक पोस्ट में ट्रंप ने इस कदम को ऐतिहासिक और मानवीय करार दिया।

पाकिस्तान ने भारत पर जीत का किया ऐलान, पीएम शहबाज शरीफ ने जीत की खुशी में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाने की घोषणा की, बोले- अल्लाह और सेना का शुक्रिया अदा करेंगे

ट्रंप ने कहा कि यह युद्ध विनाश कारण बन सकता था और लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे। उन्होंने कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान के मज़बूत और नेतृत्व पर गर्व करता हूं। उन्होंने समय रहते यह समझ लिया कि इस संघर्ष को रोकना आवश्यक था, जिससे लाखों निर्दोष जानें बचाई जा सकीं। यह निर्णय न केवल बहादुरी भरा है, बल्कि इन दोनों देशों की विरासत को और गौरवशाली बनाता है। आपके इस साहसी कदम ने आपकी विरासत को और मजबूत किया है।

‘जीत की दहलीज पर जाकर भारत ने अपनी हार चुनी’, पाकिस्तान के साथ सीजफायर के फैसले पर एक्सपर्ट ने उठाए सवाल, बोले- आज भी भारत ने इतिहास से कुछ नहीं सीखा

ट्रंप ने आगे लिखा, “मुझे गर्व है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और साहसी फैसले तक पहुंचने में आपकी मदद कर सका. हालांकि, इस पर ज्यादा बात नहीं हुई, लेकिन मैं दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाने जा रहा हूं। इसके अलावा, मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने की कोशिश करूंगा कि क्या “हजार साल” बाद कश्मीर के मुद्दे का कोई समाधान निकाला जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को इस शानदार काम के लिए ईश्वर का आशीर्वाद मिले!

‘उसकी फितरत है मुकर जाने की’, पाकिस्तान की नापाक हरकत पर शशि थरूर ने शायराना अंदाज में घेरा

बचता दें कि इससे पहले शनिवार को भा डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर अपनी भूमिका दर्शायी थी। ट्रंप ने ये दावा किया था कि कई दौरों की बैठक के बाद भारत-पाकिस्तान सीजफायर करने को राजी हो गए हैं। हालांकि ट्रंप के घोषणा के 4 घंटे बाद ही पाक ने अपने नापाक इरादे जताते हुए सरहदी इलाकों में ड्रोन अटैक कर दिया था, जिसे भारत ने हवा में ही मार गिराया था।

Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भारत-पाक तनाव के बीच इंडियन रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले देखें लिस्ट

ट्रंप ने अपने दावे से खुद को घषित किया वर्ल्ड लीडर

ट्रंप का यह दावा कि अमेरिका की मदद से यह ऐतिहासिक निर्णय संभव हो पाया। हालांकि यह उसकी राजनयिक छवि को मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप आगामी अमेरिकी चुनावों को ध्यान में रखते हुए वैश्विक मामलों में अपनी भूमिका को फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Operation Sindoor Video: आसमान से बरसते गोले, तबाह और मलबे में तब्दील होते आतंकी संगठन, देखें भारत ने पाकिस्तान में कैसे की Air Strike

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m