वॉशिंगटन। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के द्वारा लगातार अमेरिका पर जुबानी हमला जारी है. किम जोंग ने कई मौकों पर अमेरिका को खत्म करने और परमाणु हमला करने की खुलेआम धमकी दी है. लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तानाशाह की धमकी पर पलटवार किया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को सीधी धमकी देते हुए कहा कि उनके पास भी न्यूक्लियर बटन है, जो उत्तर कोरिया से ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है. दरअसल कल उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने ऐटम बम का बटन हाथ में होने की बात कहते हुए अमेरिका को धमकाया था, इसी पर डोलाल्ड ट्रंप ने भी उसे करारा जवाब दिया.

ट्रंप का ट्वीट जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया. उन्होंने ट्वीट किया था कि ‘नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग ने अभी कहा है कि न्यूक्लियर बटन हमेशा उनकी डेस्क पर रहता है. क्या उनके जर्जर हो चुके और भुखमरी से परेशान साम्राज्य से कोई उन्हें बताएगा कि न्यूक्लियर बम का बटन मेरे पास भी है, लेकिन वो उनके बटन से ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है और मेरा बटन काम भी करता है’. 

किम जोंग ने अमेरिका को दी थी धमकी

गौरतलब है कि न्यू ईयर के मौके पर अपने देश को संबोधित करते हुए किम जोंग ने कहा था कि वो अमेरिका के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकते हैं. अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि ‘पूरा अमेरिका हमारे परमाणु हथियारों के दायरे में हैं और न्यूक्लियर बटन हमेशा मेरी डेस्क पर होता है, यो धमकी नहीं, बल्कि सच्चाई है’.

किम जोंग ने अपने भाषण में हथियार नीति का ज़िक्र करते हुए कहा था कि नॉर्थ कोरिया को भारी मात्रा में परमाणु हथियार और बैलिस्टिक मिसाइल बनाने चाहिए और इनकी तैनाती का काम भी तेजी से करना चाहिए.

किम जोंग उन के बयानों से पूरा विश्व चिंतित

जिस तरह से तानाशाह किम जोंग उन परमाणु बम के इस्तेमाल और युद्ध का जिक्र करते हैं, उसने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. दरअसल अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद पिछले साल उत्तर कोरिया ने लगातार मिसाइलों का परीक्षण किया.