Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है . ट्रंप ने भारतीय समयानुसार सोमवार रात तकरीबन 10:30 बजे शपथ ली. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इसके अलावा रिपब्लिन नेता जेंडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली.
पीएम मोदी ने ट्रंप को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई. मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं. आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.”
पैराग्लाइडिंग ने ली जान: दौड़ते समय लड़खड़ाकर खाई में गिरी युवती, हुई दर्दनाक मौत, Watch Video
हमारी प्राथमिकता देश को गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र बनाना- ट्रंप
शपथ के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘आज से, हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में हमारा सम्मान किया जाएगा. हम किसी देश को खुद का अब और फायदा उठाने की अनुमति नहीं देंगे. हमारी संप्रभुता को दोबारा हासिल किया जाएगा. हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसा राष्ट्र बनाना होगा जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो.’
IPL 2025: ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाया कप्तान, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह
अमेरिकी मीडिया के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यालय में पहले दिन ‘करीब 100’ कार्यकारी आदेश जारी करने का संकल्प लिया है. इनमें से कई ऑर्डर बाइडेन प्रशासन द्वारा लागू किए गए आदेशों को पलटने या खत्म करने के लिए होंगे. इमिग्रेशन संबंधी कार्रवाई हो सकती है और राष्ट्रीय सीमाओं पर आव्रजन के कड़े कानून लागू हो सकता है. इसके साथ ही वीजा नियमों को भी कड़े बना सकते हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक