Donald Trump Angry On Vladimir Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को धमकी दी है। ट्रंप रूसी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) की आलोचना करने से नाराज हैं। ट्रंप ने पुतिन पर सीजफायर समझौते में बाधा डलाने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने खुद उन्हें फोन कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। ट्रंप ने यूक्रेन संघर्ष को लेकर पुतिन की तरफ से की गई टिप्पणियों पर नाराजगी जताई। ट्रंप ने पुतिन को एक महीने में सीजफायर करने पर सहमति जताने की मोहलत दी है। ऐसा नहीं होने पर रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत सेकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार सुबह NBC न्यूज के साथ फोन पर बातचीत में कहा, ‘अगर मैं और रूस, यूक्रेन के युद्ध को रोकने के लिए कोई समझौता नहीं कर पा रहे। तो मुझे लगता है कि ये रूस की गलती है। अगर मुझे लगता है कि ये रूस की गलती थी तो मैं रूस से आने वाले सभी तेल पर सेक्रेंटरी टैरिफ लगाने जा रहा हूं।
रूसी तेल पर सेकेंडरी टैरिफ की ट्रंप की चेतावनी
इस बातचीत के दौरान, ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका और रूस यूक्रेन में खून-खराबा को रोकने के लिए कोई समझौता करने में विफल रहते हैं तो वह रूस से आने वाले तेल पर सेकेंडरी टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने कहा, “अगर यह रूस की गलती है, तो मैं रूस से आने वाले तेल पर सेकेंडरी टैरिफ लगाऊंगा। यह सेकेंडरी टैरिफ उन देशों पर भी लागू होंगे जो रूस से तेल खरीदेंगे, जिससे उनके अमेरिका के साथ व्यापार करने पर रोक लग सकती है।
ट्रंप ने यह भी कहा कि इस टैरिफ की दर 25 से 50 फीसदी तक होगी, जो रूसी तेल के व्यापार को बुरी तरह प्रभावित करेगी। ट्रंप की यह नाराज़गी पुतिन की ओर से हाल ही में 30 दिन के युद्धविराम की अमेरिकी-यूक्रेनी योजना को खारिज करने के बाद आई है। पुतिन ने शांति प्रक्रिया के हिस्से के रूप में जेलेंस्की को पद से हटाने का सुझाव दिया था, जिससे ट्रंप और अधिक गुस्से में आ गए।
‘पुतिन जानतें हैं…’
ट्रंप ने कहा कि पुतिन जानते हैं कि मैं उनसे नाराज हूं, पर उनके साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं। अगर पुतिन सही काम करते हैं तो मेरा गुस्सा जल्दी खत्म हो जाएगा। ट्रंप की ये टिप्पणी उस वक्त सामने आई है, जब उन्होंने पहले जेलेंस्की की आलोचना करते हुए कहा था कि वह युद्ध से निपटने के उनके तरीके से तंग आ चुके हैं और उन्हें गलत तरीके से तानाशाह कहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार इसी तरह ट्रंप ने वेनेजुएला पर सेकेंडरी टैरिफ की घोषणा करते हुए कहा कि ये टैरिफ उन देशों पर लगाए जाएगा जो वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदते हैं।
रूस-यूक्रेन संघर्ष में बढ़ती हिंसा
बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष में कोई कमी नहीं आई है। यूक्रेनी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि रूस बातचीत में सिर्फ समय बर्बाद कर रहा है और आक्रमण रोकने का कोई इरादा नहीं है। खार्किव पर नए हमलों के बाद यूक्रेन ने रूस पर हमलों में इजाफा करने का आरोप लगाया है। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, शनिवार से रविवार रात तक खार्किव में कम से कम छह हमले हुए, जिसमें एक अस्पताल के कर्मी घायल हो गए और एक रिहायशी इमारत में दो लोगों की मौत हो गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक