Donald Trump On Google & Microsoft: भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US Trade Deal) पर जारी बातचीत के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के खिलाफ कदम उठाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Google और Microsoft को इंडिया से हायरिंग नहीं करने की धमकी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों को एक सख्त मैसेज दिया है, जिसमें भारत से हायरिंग करने को मना किया है। इसमें भारत समेत दूसरे देशों से हायरिंग करने को मना किया है। साथ ही अमेरिकी टैलेंट को हायरिंग करने की भी सलाह दी है। इसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा (Meta) जैसे नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: रेतता रहा गला, तमाशा देखते रही पब्लिकः नागपुर में दामाद ने सड़क किनारे सास का गला रेत दिया, CCTV में कैद हुई वारदात

ये मैसेज बुधवार को वॉशिंगटन में आयोजित AI Summit के दौरान ट्रंप ने अमेरिकी टेक कंपनियों को ये संदेश दिया है। ये भारतीय टैलेंट के खिलाफ एक बड़ा कदम भी माना जा सकता है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Apple और Tesla को भी भारत में फैक्ट्री नहीं लगाने के लिए धमका चुके हैं।

यह भी पढ़ें: वफा ना रास आई तुझे, ओ हरजाई… भारतीयों में बढ़े एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स, दिल वालों की दिल्ली बेवफाई के मामले में दूसरे नंबर पर, पहले स्थान वाले शहर ने चौंकाया

यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में बहुत से कर्मचारी यहां तक कि CEO तक के पोस्ट पर कई भारतीय मूल के लोग पहुंच चुके हैं। इसमें Google CEO सुंदर पिचाई और Microsoft CEO सत्य नडेला जैसे नाम शामिल हैं। हाल ही में Meta ने भी एक बड़ी AI टीम की हायरिंग की है, जिसमें कई भारतीय नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: राशन कार्ड पर बड़ी खबरः इतने महीने राशन नहीं लेने पर कार्ड रद्द होगा, केंद्र सरकार ने राज्यों को जारी किया आदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने AI Summit  के दौरान के दौरान टेक इंडस्ट्री में ग्लोबल माइंडेस्ट की आलोचना की। उन्होंने आगे कहा कि इस वजह से कई अमेरिकी नागरिक और अमेरिकी टैलेंट को इग्नोर किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि कई टॉप कंपनियां प्रोफिट के लिए अमेरिका की आजादी का फायदा उठा रहे हैं और बाहरी लोगों पर बड़ा इनवेस्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के दो पड़ोसी देशों के बीच छिड़ा युद्ध, थाईलैंड ने कंबोडिया पर की एयरस्ट्राइक, एक मंदिर की वजह से दोनों देश एक दूसरे की खून के हुए प्यासे

Sr No-कंपनी का नामसंस्थापक / CEOस्पेशल प्रोडक्ट
1OpenAIसैम ऑल्टमैन (CEO), एलन मस्क (Co-founder)ChatGPT, GPT मॉडल्स
2Google DeepMindडेमिस हासाबिस (CEO)Gemini, AlphaGo, AI रिसर्च
3Anthropicडारियो अमोदेई (CEO, Ex-OpenAI)Claude AI मॉडल
4xAIएलन मस्क (Founder)Grok AI, Twitter/X इंटीग्रेशन
5NVIDIAजेन्सेन हुआंग (CEO)AI चिप्स (GPU), AI हार्डवेयर
6Microsoftसत्या नडेला (CEO)Azure AI, Copilot, OpenAI में निवेशक
7Amazon (AWS AI)एंडी जेसी (CEO), रूहित प्रसाद (Alexa AI Chief)Alexa, Amazon Bedrock
8IBM Watsonअरविंद कृष्णा (CEO)Watson AI, एंटरप्राइज AI समाधान
9Meta AI (Facebook)मार्क ज़ुकरबर्ग (Founder & CEO)LLaMA, FAIR रिसर्च, AI चैटबॉट
10Palantir Technologiesएलेक्स कार्प (CEO)AI डेटा एनालिटिक्स, गोथाम प्लेटफॉर्म

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों पर ED के छापे, पूरे देश में 50 जगहों पर मारी रेड, SBI ने हाल ही में अनिल को फ्रॉड घोषित किया था

चीन में लगा रहे फैक्ट्री और भारत से कर रहे भर्तीः ट्रंप 

ट्रंप ने आगे कहा कि बहुत सी टेक कंपनियां अमेरिकी आजादी की वजह से अपनी फैक्टरी को चीन में लगा रहे हैं और भारत से कर्मचारियों को भर्ती कर रहे हैं। ये सब बातें आप जानते हैं। इन सब के बावजूद वे अपने ही देश के लोगो को नकार रहे हैं और आलोचना तक कर रहे हैं।

ट्रंप ने एक बार फिर से अमरिकी फर्स्ट पॉलिसी को याद दिलाया। उन्होंने आगे कहा कि AI की रेस में न्यू स्प्रिट की मांग है, साथ ही राष्ट्र के प्रति लगाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें अमेरिकी कंपनियों की जरूरत है, जो अमेरिका में ही रहें। साथ ही वह अमेरिकी फर्स्ट पॉलिसी को फॉलो करें. ये सब आपको करना ही पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: ‘पीएम नरेंद्र मोदी आतंकवादी हैं…,’ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साले ने भारतीय प्रधानमंत्री को आतंकी बताया, लिखा- इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन

अमेरिकी कंपनियों में लगा कई भारतीयों का टैलेंट 

Google, Microsoft, Amazon जैसी कंपनियों के अंदर बहुत से भारतीय हैं, जो अपने टैलेंट का इस्तेमाल करके कंपनियों को नए शिखर तक पहुंचा जा रही हैं। कई इंजीनियर्स इनमें काम करते हैं। बताते चलें कि Infosys, TCS, और HCL जैसी कंपनियां बड़ी संख्या में अमेरिका के क्लाइंट्स के लिए भारत में प्रोजेक्ट्स तैयार करती हैं और फिर उनको डिलीवर करती हैं।

यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m