Donald Trump Will Become Father-in-Law: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ससुर बनने जा रहे हैं। जी हां.. डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप (Eric Trump) ने व्हाइट हाउस में आयोजित क्रिसमस पार्टी में शादी का ऐलान किया। उन्होंने मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बेटिना एंडरसन (Bettina Anderson) से शादी का ऐलान किया। इस मौके पर राष्ट्रपति ट्रंप भी मंच पर मौजूद रहे।

47 वर्षीय ट्रंप जूनियर, एरिक ट्रंप ने कहा कि वह आमतौर पर बिना झिझक बोलते हैं, लेकिन इस खास पल पर उनके पास शब्द नहीं हैं। उन्होंने बताया कि शादी के लिए प्रपोज करना उनके लिए काफी तनाव भरा था। उन्होंने बेटिना के “Yes” कहने पर खुशी जताते हुए कहा कि साल के अंत में मिला यह जवाब उनके लिए सबसे बड़ी खुशी है।

38 साल की बेटिना एंडरसन ने भी मंच से थोड़ी देर बात की। उन्होंने फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की तारीफ की और व्हाइट हाउस की क्रिसमस सजावट को बहुत शानदार बताया। बेटिना ने कहा कि यह वीकेंड उनके जीवन का सबसे खास पल है और वह अपने जीवन के प्यार से शादी करने जा रही हैं।

कौन हैं डोनाल्ड ट्रंप की होने वाली बहू बेटिना एंडरसन?

बेटिना एंडरसन का जन्म दिसंबर 1986 में हुआ था। वह फ्लोरिडा के पाम बीच में पली-बढ़ी हैं. वह एक जाने-माने परिवार से आती हैं। उनके पिता हैरी लॉय एंडरसन जूनियर एक सफल बिजनेसमैन और बैंकर थे, जबकि उनकी मां इंगर एंडरसन एक प्रसिद्ध समाजसेवी रही हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की होने वाली बहू बेटिना एंडरसन ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और 2009 में आर्ट हिस्ट्री, क्रिटिसिज्म और कंजर्वेशन में डिग्री हासिल की। वह अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर मॉडलिंग से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इनमें 2020 में क्वेस्ट मैगजीन के कवर पर उनकी फोटो और उसी साल हैमिल्टन ज्वैलर्स के साथ किया गया फोटोशूट भी शामिल है। इनके अलावा 2021 में पाम बीच इलस्ट्रेटेड मैगजीन में भी उनके बारे में एक स्टोरी छपी थी, जिसमें उन्हें “लोकल इंफ्लुएंसर” बताया गया था।

एरिक ट्रंप के 5 बच्चे, 2005 में की पहली शादी

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की इससे पहले 2005 में मॉडल वैनेसा हेडन से शादी हुई थी। दोनों के पांच बच्चे हैं और 2018 में उनका तलाक हो गया था। बाद में उनकी सगाई फॉक्स न्यूज की पूर्व एंकर किम्बर्ली गिलफॉयल से हुई थी, लेकिन 2024 में दोनों के अलग होने की खबरें आईं थी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m