Donald Trump: यूएस (US) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले ही अपने मंसूबे जता दिए हैं। ट्रंप अपने बयानों से दुश्मनों को यह संदेश रहे हैं कि वो उन्हें किसी भी तरह बख्शने के मूड में नहीं है। एक तरफ, जहां ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कनाडा (Canada) को अमेरिका (America) का 51वां राज्य दिखाकर नई बहस को जन्म दे दिया। वहीं दूसरी तरफ ईरान और हमास को भी आने वाले दिनों में सबक सिखाने की चेतावनी दी।

126 लोगों की मौत, हजारों मकान जमींदोज, हर ओर मलबा… तिब्बत में भूकंप से शहर मलबे में तब्दील, तबाही का ये मंजर देखकर कांप जाएगी रूह, आखिर क्या इशारा कर रहा ‘हिमालय’

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका में मिलाने के लिए ‘आर्थिक ताकत’ के इस्तेमाल की धमकी देने के कुछ घंटों बाद,अमेरिकी ध्वज से चित्रित दोनों देशों को एक दिखाने वाला मैप भी शेयर किया। ट्रम्प ने मैप को शेयर करचे हुए ‘स्टेट ऑफ USA’ लिखा (State of USA)। ट्रंप ने कनाडा को अपने 51वें राज्य के रूप में अमेरिका में शामिल करने की इच्छा जाहिर की है।

Voting Percentage: शाम 5 बजे के बाद कैसे बढ़ जाता है वोटिंग प्रतिशत? विपक्ष के आरोप का CEC राजीव कुमार ने दिया जवाब, आप भी समझें ऐसा क्यों होता है

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो मैप शेयर किए हैं। इनमें से एक मैप में उन्होंने कनाडा को अमेरिका में दिखाया है जबकि दूसरे मैप में उन्होंने कनाडा को लेकर अपने इरादे जाहिर किए हैं। इसेलेकर अब विवाद शुरू हो गया है और कनाडा के नेताओं ने ट्रंप को दो टूक जवाब देने शुरू कर दिए हैं।

V Narayan: वी नारायणन बने ISRO के नये चेयरमैन,  एस सोमनाथ की लेंगे जगह, रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन के हैं एक्सपर्ट

जस्टिन ट्रूडो का पलटवार

ट्रंप के इस बयान के कुछ ही घंटों बाद जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें जवाब दे दिया। ट्रूडो ने साफ कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा। इस्तीफे का ऐलान कर चुके कनाडाई पीएम ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा।

‘बीजेपी ने मुझे फिर सीएम आवास से निकलवाया…,’ दिल्ली CM आतिशी का सनसनीखेज दावा, केंद्र पर लगा डाले कई आरोप

बतादें कि पिछले कुछ हफ्तों में, ट्रम्प ने इस बात पर काफी जोर दिया है कि वह कनाडा को अमेरिका का हिस्सा और उसका 51वां राज्य बनाना चाहते हैं। वह कई बार कनाडा के गवर्नर के रूप में पीएम ट्रूडो का मजाक भी उड़ाते रहे हैं।

‘कोई गिला नहीं, झूठ के गुब्बारों…,’ CEC राजीव कुमार ने विपक्ष के हर आरोपों का शायरी के साथ दिया जवाब, EVM की हैकिंग पर बोले- यह फुलप्रूफ डिवाइस, शक का इलाज हकीम के पास भी नहीं

कनाडा को लेकर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, “कनाडा में बहुत से लोग 51वां राज्य बनना पसंद करते हैं। अमेरिका अब भारी व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता, जिसकी कनाडा को अपनी अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए आवश्यकता है। जस्टिन ट्रूडो को यह बात पता थी और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने कहा, ”अगर कनाडा का अमेरिका में विलय हो जाता है तो कोई टैरिफ नहीं होगा, टैक्स बहुत कम हो जाएंगे और वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित होंगे जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं। एक साथ मिलकर यह कितना महान राष्ट्र होगा।

Satya Nadella Meets PM Modi: माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, फिर भारत के लिए ये बड़ा ऐलान

कनाडा को मिलती है सब्सिडी

ट्रंप का कहना है कि अमेरिका कनाडा को हर साल 200 बिलियन डॉलर की सब्सिडी देता है। इसके अमेरिका को व्यापार घाटा होता है। अगर सिर्फ वस्तुओं और सेवाओं की बात करें, तो कनाडा के साथ ट्रेड में अमेरिका को 2023 में 40.6 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था। वहीं अमेरिका कनाडा से हर रोज 4 मिलियन बैरल से अधिक क्रूड ऑयल खरीदता है। ट्रंप ने कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी। इसके पहले कनाडा की विदेश मंत्री ने भी कहा था कि कनाडा ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं है।

आसाराम बापू को मिली गुड न्यूज, सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी, 12 साल बाद जेल की काल कोठरी से आएगा बाहर- Asaram Bapu

ट्रंप को कनाडा में दिलचस्पी क्यों

  • ऐसा नहीं है डोनाल्ड ट्रंप की कनाडा में दिलचस्पी हाल-फिलहाल में जगी है। वह लंबे वक्त से कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कहते आ रहे हैं। ट्रंप अमेरिका के साथ कनाडा के ट्रेड सरप्लस पर भी चिंतित हैं।
  • उन्होंने एक बार पत्रकारों से कहा था कि कनाडा और यूएस के बीच बॉर्डर सिर्फ एक आर्टिफिशियल लाइन है। ट्रंप ने यह भी कहा था कि अमेरिका ही कनाडा की रक्षा करता है, इसलिए बॉर्डर खत्म कर नेशनल सिक्योरिटी को बेहतर बनाया जा सकता है।

ईरान और हमास को दी चेतावनी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को भी बड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा, अगर 20 जनवरी उनके 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले हमास ने सारे बंधकों को रिहा नहीं किया तो सब कुछ बर्बाद हो सकता है। ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में एक प्रेस कान्फ्रेंस में बंधक रिहाई वार्ता के सवाल पर मीडिया से कहा, “अगर इजराइली बंधक वापस नहीं आए, मैं आपकी बातचीत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, अगर वे मेरे पदभार ग्रहण करने तक वापस नहीं आए, तो मध्य पूर्व में सब कुछ बिगड़ जाएगा।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m