न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप ने न्यूयार्क में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और उन्हें करिश्माई विदेश मंत्री बताया . उन्होंने ट्वीटर पर लिखा ‘मैं लंबे समय से भारत की कुशल एवं करिश्माई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का सम्मान करती हूं. उनसे मिलना सम्मान की बात है.’

संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में शामिल होने सुषमा स्वराज अमेरिका गई हुई हैं. जहां उनसे इवांका ट्रंप ने मुलाकात की. उन्होंने भारत में नवंबर माह में वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में दोनों देशों की महिला उद्यमिता एवं कार्यबल विकास को लेकर चर्चा की. इवांका भारत में होने वाले इस कार्यक्रम में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी.

 

आपको बता दें भारत और अमेरिका 28 से 30 नवंबर तक हैदराबाद में जीईएस की सह-मेजबानी करेंगे. जीईएस विश्वभर में उभरते उद्यमियों, निवेशकों और व्यापारिक नेताओं की वार्षिक सभा है. इवांका ने बैठक के बाद ट्वीट कर कहा, ‘हमने अमेरिका और भारत में महिलाओं की उद्यमिता, आगामी जीईएस 2017 और कार्यबल विकास पर चर्चा की.’