Donald Trump Tariff On India: भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यू-टर्न लिया है। ट्रंप ने कहा कि अभी भी अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते (US-India Trade Deal) को लेकर बातचीत जारी है। व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जो सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं, और यही वजह है कि अमेरिका के साथ उसका व्यापार सीमित रहा है। ट्रंप ने कहा कि हम अभी उनसे बात कर रहे हैं. देखते हैं क्या होता है।
बता दें कि 30 जुलाई की देर शाम डोनाल्ड ट्रंप ने एकतरफा फैसला लेते हुए भारत से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना लगाने का ऐलान किया था। साथ ही ट्रंप ने ब्रिक्स (BRICS) संगठन को लेकर भी भारत पर निशाना साधा था।उन्होंने कहा कि यह संगठन अमेरिका विरोधी है और डॉलर की ताकत को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स एक ऐसा समूह है जो अमेरिका के खिलाफ खड़ा है और भारत उसका हिस्सा है। यह डॉलर पर सीधा हमला है और हम ऐसा नहीं होने देंगे।

ट्रंप ने कहा कि भारत हमारा दोस्त है, लेकिन वह हमसे बहुत कम सामान खरीदता है, जबकि हम उनसे बहुत सामान खरीदते हैं। उनके टैरिफ काफी ज्यादा हैं, कई मामलों में 100% से लेकर 175% तक हैं। अब वे इन्हें घटाने को तैयार हैं।
पीएम मोदी को बताया दोस्त
ट्रंप ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी मेरे मित्र हैं, लेकिन वे हमारे साथ व्यापार के लिहाज से ज़्यादा कुछ नहीं करते। वे हमें बहुत कुछ बेचते हैं, लेकिन हम उनसे कुछ नहीं खरीदते। जानते हैं क्यों? क्योंकि टैरिफ़ बहुत ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि भारत टैरिफ़ कम करने को तैयार है, लेकिन देखते हैं क्या होता है. हमारी भारत से बातचीत जारी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि परिणाम क्या रहता है। हमारे बीच कोई समझौता हो या हम उनसे कोई खास टैरिफ़ वसूलें, इससे ज़्यादा फ़र्क़ नहीं पड़ता।
भारत-रूस संबंध भी ट्रंप को नहीं आ रहे रास
इसके अलावा ट्रंप ने भारत की रूस से ऊर्जा और सैन्य उपकरणों की खरीद पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया रूस से यूक्रेन में युद्ध रोकने की मांग कर रही है। वहीं भारत अब भी रूस से बड़ी मात्रा में तेल और हथियार खरीद रहा है। उन्होंने Truth Social पर पोस्ट कर कहा कि भारत ने हमेशा रूस से ही हथियार खरीदे हैं और वह रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा खरीदार है। ऐसे में 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना लगेगा।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक