जब भी कोई ग्रह कुंडली में कमजोर या अशुभ स्थिति में होता है तो उसे व्यक्ति को कई तरह के कष्ट झेलने पड़ते हैं. खासकर जब वह ग्रह गोचर या चाल परिवर्तन करता है, तब वह विभिन्न संकटों से घिर जाता है. ऐसे में जरूरी है कि दान देकर अशुभ ग्रहों के प्रभाव को कम किया जाए.

इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय बताए गए हैं. उनमें से एक है दान. दान कई तरह से किया जा सकता है. लेकिन रसोई घर की इन वस्तुओं के दान से आप जल्द ग्रहदोष से मुक्ति पा जाएंगे. Read More – BB 16 के फिनाले से पहले चमकी Shiv Thakare की किस्मत, रोहित शेट्टी दिया ये ऑफर …

  1. शुद्ध घी, केसर, गेहूं से आदि चीजों का दान करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है. Read More – Sidharth Malhotra और Kiara Advani की हो गई परमानेंट बुकिंग, शादी के बाद रोमांस में डूबा दिखा नया जोड़ा …
  2. चंद्रमा को मजबूत बनाने के लिए केवल जल ही काफी होता है. रसीले फल, शर्बत, चावल आदि का उपयोग चंद्रमा को बल देता है.
  3. लाल फल सब्जियों आदि के प्रयोग से मंगल बलवान होता है. मंगल को अनुकूल बनाने के लिए आटे का मोट रोट हनुमान जी को चढ़ाना चाहिए.
  4. धनिया, सौंफ, मूंगदाल, हरी सब्जी का भोजन में करने और इन चीजों का दान करने से बुध ग्रह आपके अनुकूल फल देता है.
  5. हल्दी, केसर और केले आदि पीली चीजों का दान करना चाहिए. इससे गुरु बलवान होते हैं.
  6. चावल और दूध आदि का दान करने से शुक्र को मजबूती मिलती है. इसके अलावा मखाने और चावल से खीर बनाकर उसका सेवन किया जा सकता है.
  7. सरसों का तेल, कलौंजी, काले तिल का प्रयोग और दान करने से शनि की बुरी दृष्टि से छुटकारा मिलता है.