नितिन नामदेव, रायपुर. डोंगरगढ़ में रविवार को हुए 4 साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कानून व्यावस्था पर सवाल उठाएं हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को चार साल की नाबालिग के साथ रेप हुआ है. शिकायत के बाद भी मामला दर्ज नहीं होता है. परिजनों और स्थानीय लोगों के प्रदर्शन और विरोध करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. प्रदेश में बच्चियां सुरक्षित नहीं है. यहां जंगल राज चल रहा है.


विपक्ष में रहते हुए शराबबंदी की बातें करती थी बीजेपी : दीपक बैज
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने शराब बिक्री में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा सरकार कहा कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी शराबबंदी की बातें करती थी, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद शराब की बिक्री बढ़ाने का काम कर रही है. बैज का कहा कि सरकार काली कमाई के लिए आंख बंद करके बैठी हुई है और शराब से होने वाली कमाई पर ही निर्भर है.
न्यूड पार्टी मामले पर PCC चीफ ने साधा निशाना
न्यूड पार्टी मामले को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि न्यूड पार्टी के आयोजकों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अभी जो पकड़ाएं हैं, वो स्ट्रेंजर्स पार्टी के आयोजक हैं. यह सरकार नशा और नग्नता का ब्रांड एंबेसडर बन गई है. सरकार के संरक्षण में सब हो रहा है. इस मामले पर अब तक मुख्यमंत्री का एक भी बयान नहीं आना साफ तौर पर बताता है कि सरकार का संरक्षण इन्हें मिला है. इस मामले पर अब तक मुख्यमंत्री की ओर से एक भी बयान नहीं आना साफ तौर पर बताता है कि इन्हें सरकार का संरक्षण मिला है.
पीसीसी चीफ बैज बोले- मोदी की गारंटी फेल
भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए बैज ने कहा कि मोदी गारंटी के नाम पर एक लाख नौकरियां देने का वादा किया गया था, लेकिन दो साल बीतने के बाद भी अब तक 40 हजार नियुक्तियां हो जानी चाहिए थीं. इसके बजाय सिर्फ 700 लोगों को नौकरी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 3500 प्रोफेसरों के पद अब भी खाली हैं. अन्य प्रदेशों में भर्ती हो रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ के युवा क्या करेंगे. सरकार ने ठगने का काम किया है. मोदी की गारंटी फेल हो गई है. युवाओं के साथ छल हुआ है.
मंत्री चौधरी के बयान का दीपक बैज ने किया पलटवार
वित्त मंत्री ओपी चौधरी के “2028 से पहले कांग्रेस 28 टुकड़ों में बंट चुकी होगी” वाले बयान का पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. 2028 में ओपी चौधरी नेता बनेंगे या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है. उन्होंने कहा कि मंत्री चौधरी को पहले अपनी चिंता करनी चाहिए.
SI भर्ती में उम्र सीमा घटाने पर दीपक बैज का बयान
एसआई भर्ती मामले पर भी बैज ने सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय आयु सीमा 34 वर्ष तक कर दी गई थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे घटा दिया है. बैज का कहना है कि यह बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है और इससे सरकार की नीयत साफ झलकती है.
वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान को जानकारी दी कि कल से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हो रही है. अगले 3 दिन आधा दर्जन से अधिक सभाएं और पदयात्रा करेंगे. अगले 3 दिन में विभिन्न तरह के कार्यक्रम होंगे. बैज ने कहा कि इस आंदोलन में सरकार को बेनकाब करने का काम किया जाएगा.
जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस का ध्यान केवल वोट चोरी के मुद्दे पर ही क्यों है, तो बैज ने जवाब दिया कि फिलहाल यही सबसे बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को मशाल रैली आयोजित की गई थी और अब कांग्रेस किसानों, बिजली दरों की बढ़ोतरी और बेरोजगारी के मुद्दों पर भी जनता तक जाएगी.