रायपुर/ राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सियासी आवोहवा इन दिनों गरम सी बह रही है. प्रदेश की सियासत से नेताओं की बयानबाजी तितर-बितर सी देखने और सुनने को मिल रही है. हाल ही में डोंगरगढ़ में कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए. ये बवाल खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के कार्यक्रम में हुआ. उनके जाते ही कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने जमकर बवाल काटा. आपस में गाली गलौज किया.

इतना ही नहीं कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी का अनुशासन भूल जमकर बहसबाजी की. यही नहीं उनकी आपस में झड़प भी हो गई. वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर हंगामा करते नजर आए हैं. अंत्यावसायी विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पटिला की मौजूदगी में विवाद हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस (डोंगरगढ़ ))शहर अध्यक्ष संजू गोमास्ता को कुछ कांगेसी लोगों द्वारा मारपीट करने की है. एक स्थानीय नेता के समर्थकों ने हंगामा किया है. इसकी थाने में और पार्टी में लिखित शिकायत की गई है.

मामले में LALLURAM.COM ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष संजीव गोमास्ता से बातचीत की. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को आजाद चौक स्थित गोल बाजार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम के बाद जब वे अपने घर जाने लभी नीतू लारोकर और उसके कुछ साथियों ने कॉलर पकड़कर मुझसे झूमा झटकी की.  जान से मारने की धमकी दी. ये स्थानीय नेता का समर्थक है. अभी अभी युवा कांग्रेस ज्वॉइन किया है.

देखिए वीडियो-