रायपुर। बीजेपी सरकार में 50 हजार बेटियाँ गायब हुईं थी. यह मैं देश की नहीं बल्कि एक राज्य की बात कह रहा हूँ. वह भी अपने छत्तीसगढ़ की. ऐसा भी नहीं कि यह आँकड़ा मैं अपनी ओर से दे रहा हूँ, यह आँकड़ा तो विधानसभा में आया था. फिर किस हक से भाजपा के लोग सवाल कर रहे हैं. भाजपावालों को सवाल करने से पहले शर्मसार होना चाहिए. मानव तस्करी को रोकने में भाजपा सरकार कितनी नाकाम रही है इसके लिए रमन सिंह के 15 साल के शासनकाल को देखना चाहिए. यह तमाम बातें आज पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कही.
दरअसल उन्होंने यह बातें डोंगरगढ़ में सामने आए मानव तस्करी के सवाल के जवाब में कही. मरकाम ने विपक्ष की उन आरोपो पर अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें डोंगरगढ़ के मामले में न्यायिक जाँच की मांग की जा रही है. मरकाम ने कहा कि कांग्रेस सरकार मानव तस्करी के हर मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. लेकिन भाजपा के लोग इस तरह के मामलों में सियासी फायदे खोज रहे हैं. ऐसे में भाजपा के लोगों को सवाल पूछने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
गौरतलब है कि राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में मानव तस्करी के कुछ मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इन मामलों में एक महिला सहति तीन पुरूष को गिरफ्तार किया गया. प्रारंभकि जाँच में आरोपियों द्वारा कई लड़कियों को दूसरे शहर ले जाकर बेचने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने विशेष जाँच दल का गठन किया है. वहीं गृहमंत्री ने पूरे में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पूरे मामले न्यायिक जाँच की मांग की है.