संतोष राजपूत डोंगरगढ़. बिहार और उत्तरप्रदेश  के साथ स्थानीय लोगों ने नगर के महावीर तालाब में मंगलवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख शांति समृद्धि की कामना की.

छठ पूजा समिति के सौजन्य से हो रहे आयोजन में महिला व पुरुषों ने पहले विधि-विधान से छठ माता की पूजा की, जिसके बाद अस्ताचलागामी सूर्य को पहला अर्घ्य देकर तालाब में सैकड़ो छठ माता के श्रद्धालुओ ने एक साथ पूजा-अर्चना की. छठ पूजा समिति के अनिमेष सिंह ने बताया कि छट माता की पूजा चार दिनों तक चलती रहती है. तीसरे दिन मंगलवार को डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाता है, और कल सुबह भी सब एक हो उगते सूरज अर्घ्य देने के साथ छठ माता की पूजा सम्पन्न होगी.