Amit Shah Warning To Bangladesh: शेख हसीना का तख्तापलट कर सत्ता में आये बांग्लादेश की यूनुस सरकार आये दिन भारत को गीदड़भभकी देती नजर आती है। हालांकि भारत इन खोखली धमकियों पर ध्यान नहीं देता, लेकिन शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बांग्लादेश को साफ-साफ चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि, बांग्लादेश को भूलना नहीं चाहिए की उसका जन्म कैसे हुआ और उसमे BSF की क्या भूमिका थी। उन्होंने कहा कि 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान इसके निर्माण में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की निभाई गई बड़ी भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अमित शाह ने ये बात 22वें बीएसएफ अलंकरण समारोह और रुस्तमजी स्मारक लेक्चर में बोलते हुए कही।
पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में लाने की तैयारी में भारत, सरकार ने बनाया फुलप्रूफ प्लान
‘बांग्लादेश को कभी भूलना नहीं चाहिए’
उन्होंने कहा, “बीएसएफ की यात्रा जितनी कठिन है, उतनी रोमांचकारी भी है। बीएसएफ के भाग्य में ऐसा मौका आया जब उसके गठन के 6 साल के अंदर सबसे कठिन बॉर्डर पर युद्ध का सामना करना पड़ा। 1965 में स्थापना के बाद 1971 के हम पर थोपे गए युद्ध में बीएसएफ के जवानों ने जो वीरता दिखाई, जो योगदान दिया उसको न भारत कभी भूल सकता है और न बांग्लादेश को कभी भूलना चाहिए।”
राष्ट्रीय पशु के साथ क्रूरता की सारी हदें की पार : कुल्हाड़ी, लाठी और रॉड से पीट-पीटकर रॉयल बंगाल टाइगर की हत्या, पैर और मांस भी ले गई भीड़
दुनिया में बेनकाब हुआ पाकिस्तान- अमित शाह
इसके साथ ही शाह ने पाकिस्तान को भी खरी खोटी सुना दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों पर भारत की सैन्य कार्रवाई के विरोध में और आतंकवादियों के समर्थन में भारत पर जवाबी कार्रवाई करने से दुनिया भर में पाकिस्तान की पहचान आंतकवाद का समर्थन करने वाले देश की बन गयी है और वह पूरी तरह बेनकाब हो गया है। पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह पाकिस्तान सेना के अफसरों ने आतंकवादियों के जनाजों में नमाज पढ़ी।
भारत का पाकिस्तान पर ‘Water Strike’: चिनाब और झेलम की सेटेलाइट तस्वीरें आईं सामने, पाक सेना ने दी गीदड़भभकी – ‘पानी रोका तो, तुम्हारी सांसें रोक देंगे’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक