इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। पिपरिया के सिरपन गांव की महिलाएं अवैध शराब की बिक्री को लेकर सोमवार को मंगलवारा थाने पहुंची। इसके बाद सांसद कार्यालय में पहुंचकर सांसद दर्शन सिंह चौधरी को अवैध शराब बिक्री की परेशानी बताई। गांव का नाम सुनते ही सांसद ने कहा यह तो मेरा गांव है। इस दौरान सांसद ने महिलाओं से कहा, ‘दो चार दिन आदमी शराब पीकर आए उसे खाना मत देना।’ सांसद का लाडली बहनों को नसीहत देते वीडियो वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: देर से पहुंचे अधिकारी, सांसद ने पैर छूकर जताई नाराजगी, कहा- इवेंट करने से दुनिया नहीं चलेगी, Video Viral

वायरल वीडियो में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा, ‘दो-चार दिन जो आदमी शराब पीकर आए उसे खाना मत देना। यह तुम्हारा भी काम है समाज को जागना पड़ेगा। वह भी हमारे भैया हैं, लेकिन दो एक दिन तो रंगदारी बताएं। तुम तो नहीं खा रही हो गुटखा, लेकिन उन्हें गुटखा और शराब खला रही हो तो गड़बड़ होगा। अब तो तुम लाडली बहन हो, उसके पैसे मिल रहे हैं। शराब को लेकर हम कार्रवाई कर देते हैं। इसके बाद अगर बिकती है तो हमें बताना, हम तुरंत ही कार्रवाई करवाएंगे।’

यह भी पढ़ें: नर्मदा परिक्रमा पर सीएम डॉ मोहन के बेटे-बहू: तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भगवान के दर्शन कर की विधिवत पूजा-अर्चना, शादी के बाद लिया था संकल्प

 शिकायतकर्ता मुन्नी बाई ने बताया कि घर में पति रोज विवाद करते हैं। शराब माफिया घर के पास आकर ही शराब दे जाता है। वहीं दूसरी महिलाओं ने बताया कि कई बार दामोदर पठारिया और अतुल राय से गांव में शराब नहीं बचने का निवेदन किया तो उन्होंने महिलाओं को धमकी दी कि जो हो सके वह कर लेना।

इसके अलावा कुछ महिलाओं ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में जान से मारने की धमकी भी दोनों पर देने का आरोप लगाया है। सांसद ने मौके पर मौजूद एसडीओपी मोहित कुमार यादव को कार्रवाई और आबकारी विभाग को भी जल्द से जल्द गांव में बिक रही अवैध शराब की रोकथाम करने के निर्देश दिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H