फिरोजाबाद. सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दें. इसके लिए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा हमने कई बार आबादी के हिसाब से आरक्षण की मांग उठाई. प्रदेश में हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने पर संबंधित के मकान पर बुलडोजर चलवाए जा रहे हैं. कानून व्यवस्था के नाम पर एनकाउंटर हो रहे हैं.

रामगोपाल यादव ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों का उत्पीड़न हो रहा है. मुख्यमंत्री की बिरादरी के न जाने कितने लोग डकैत और अपराधी होंगे. न तो कोई मारा गया और न किसी के घर पर बुलडोजर चला. नए संसद का शुभारंभ हुआ, जिसमें देश के राष्ट्रपति तक को नहीं बुलाया गया. कर्नाटक में हारने के बाद अब उत्तर प्रदेश में हारने के बाद भाजपा का काम खत्म.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- बिजली कटौती से यूपी का हाल बेहाल

उन्होंने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है. यादव महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने प्रो. रामगोपाल का स्वागत किया. इस मौके पर जयपाल सिंह, दलवीर सिंह, नरेंद्र यादव, बंटू यादव, जर्रार अहमद राजू, जिला महासचिव मीना राजपूत, राजकुमार राठौर, हनीफ खाकसार उपस्थित रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक