नीरज काकोटिया, बालाघाट। देशभर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा गया, वहीं बालाघाट जिले में ध्वजारोहण के बाद वारासिवनी नगर के दीनदयाल चौक में एक युवक को अन्य युवकों के द्वारा दौड़ा दौड़ा कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर दोपहर के वक्त जमकर वायरल हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना वारासिवनी के दीनदयाल चौक का बताया जा रहा है. जहां पर गणतंत्र दिवस समारोह पर नगर सहित पड़ोस के ग्रामीण युवा के गणतंत्र पर्व को मनाने के लिए वारासिवनी में पहुंचे थे। दोपहर के वक्त कोसते निवासी सुजित नेवारे भी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुआ था, जहां पर भीड़ में धक्का मुक्की हो गई। इसी बात को लेकर विकास, अमन और विशाल आदि युवकों ने दौड़ा दौड़ा कर मारने लगे, जिसमें सुजीत के सिर पर गंभीर चोट आई है। उसे वारासिवनी प्राथमिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस की मानें तो केवल धक्का मुक्की को लेकर विवाद हुआ था। वायरल वीडियो के तहत आरोपी विकास, अमन और विशाल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक