रायपुर. रंगों का पर्व होली कल छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में मनाया जाएगा. होली के मौके पर सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि बुरा न मानो होली है. इस होली पर घर बसे राहुलजी का भी, यही कामना है. प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से राहुल गांधी का भी घर बसाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

वीडियो में बताया गया है कि 3 करोड़ 37 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. आप भी फॉर्म भरकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.