बदायूं. बसपा अध्यक्ष मायावती ने बदायूं में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जो फ्री में थोड़ी बहुत खाद्य सामग्री दी जा रही है, यह मोदी सरकार या भाजपा की जेब से नहीं दी जा रही है, बल्कि आप लोग जो टैक्स देते हैं, उससे मिल रही है. उन्होंने कहा कि यह नहीं सोचना है कि हमने नमक खाया है. यह तो आपका अपना ही नमक है.
मायावती ने कहा कि वैसे भी गरीब लोगों की जटिल समस्या देश में हर हाथ को काम देने से हल होगी. हमारी पार्टी अपने बलबूते दमदारी से चुनाव लड़ रही है. टिकट वितरण में सर्व समाज को भागीदारी दी है. सपा हिंदू-मुस्लिम की आबादी देखकर टिकट देती है. यह उनका चरित्र है. उन्होंने आगे कहा कि बदायूं में मुस्लिम कितनी भी संख्या में क्यों न हो, उनके परिवार का ही चुनाव लड़ेगा.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : बसपा ने अमेठी में बदला प्रत्याशी, जारी की एक और सूची, जानिए किसे मिला टिकट
उन्होंने कहा कि संभल में मुस्लिम आबादी ज्यादा है, जहां हमने मुस्लिम समाज को टिकट दिया है. टिकट देने के मामले में हम पक्षपात नहीं करते हैं. कांग्रेस की हालत ठीक नहीं है. इनकी सरकारों में दलित, पिछड़ों, बाबा साहब की उपेक्षा की गई. यही कारण है कि कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक