Doogee ने अपना नया रग्ड स्मार्टफोन Doogee S100 लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 10800mAh की बड़ी बैटरी और 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. अगर आप भी एक ऐसे ही मजबूत फोन की तलाश कर रहे हैं तो शायद यह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट स्मार्टफोन होने वाला है. चलिए इस लेख में देखें इस Doogee S100 न्यू स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हुई सभी जानकारियां एक साथ….

Doogee S100 Specifications

Doogee S100 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच का फ्लूइड डिस्प्ले मिलता है. फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो स्क्रीन को स्क्रैच से बचाता है. Doogee S100 MediaTek Helio G99 द्वारा संचालित होता है. चिपसेट को देखकर लगता है यह गेमिंग के लिए बिल्कुल परफ्केट है. फोन में 12GB LPDDR4X रैम है जिसे 20GB तक बढ़ाया जा सकता है जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए एकदम सही है और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. Read More – कम ही लोगों को नसीब होता है इन फलों का स्वाद, मार्केट में नहीं गली-मोहल्लों में बिकते हैं ये Fruit …

Doogee S100 कैमरा

इस Doogee S100 फोन के अंदर मिलने वाली कैमरा क्वालिटी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 108MP मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेटअप के साथ 20MP मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा उपलब्ध कराया गया है. वहीं फोन के फ्रंट में आपको 32MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा.

पावरफुल बैटरी और चार्जर फीचर्स

इस धाकड़ स्मार्ट फोन को पावर बैकअप देने के लिए फोन के पिछले हिस्से में 10800mAh की बैटरी लगाई गई है जिसे आप 66W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग के जरिए कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज कर पाएंगे कंपनी का दावा है. एक बार बैटरी फुल चार्ज होने पर लगातार चार दिनों तक बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. अन्य फीचर्स में इसमें आपको डबल नैनो सिम के साथ टीएफ कार्ड स्लॉट और फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा चार नेवीगेशनल सैटलाइट सपोर्ट देखने को मिलेगा. Read More – करौली महावीर जी में 1 अप्रैल से लगेगा वार्षिक मेला, रोडवेज चलाएगा 60 स्पेशल बसें …

Doogee S100 की कीमत

कीमत की बात की जाए तो वर्ल्ड प्रीमियर डील के तौर पर Doogee स्मार्टफोन पर भारी छूट प्रदान कर रहा है. Doogee S100 की कीमत आम तौर पर $250 (लगभग 20,660 रुपये) है, लेकिन यह सिर्फ अलीएक्सप्रेस पर $176.99 (लगभग 14,626 रुपये) में उपलब्ध होगा.हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि कीमत कूपन और क्षेत्रीय टैक्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.