तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट आज पूर्वाह्न 11.30 बजे शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली ने प्रथम पड़ाव चोपता के लिए प्रस्थान किया. इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया था. 500 से ज्यादा श्रद्धालु कपाट बंद होने के समय वहां उपस्थित रहे.
बता दें कि इससे पहले 23 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ धाम यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार, इस साल 17.39 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं. वहीं गंगोत्री धाम में 7,57,762 और यमुनोत्री धाम में 6,45,000 तीर्थयात्री पहुंचे हैं. अब तक कुल 49.30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : कागजों में विकास हुआ होगा, भाषणों में…करन माहरा ने धामी सरकार पर साधा निशाना, जानिए क्यों कहा राज्य सिर्फ नक्शे पर बना है, जमीन पर नहीं
अब आगामी 25 नवंबर को सबसे आखिरी में बद्रीनाथ धाम का कपाट 2:56 मिनट पर विधि-विधान से बंद किया जाएगा. जिसके बाद से शीतकाल के लिए यहां पर दर्शन बंद हो जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

