केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद पर्यटन विभाग ने यात्रा पंजीकरण बंद कर दिया है. पंजीकरण पोर्टल बदरीनाथ धाम के लिए खुला है. अब तक चारधाम यात्रा के लिए 75 लाख यात्रियों ने पंजीकरण किया है. इसमें 55.80 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा के लिए इस बार प्रदेश सरकार ने पंजीकरण अनिवार्य किया था. यात्रा शुरू होने से पहले पर्यटन विभाग ने पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार को बीच-बीच में पंजीकरण रोकना पड़ा था.

बुधवार को विधि-विधान से केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हो गए. जबकि बीते दिन गंगोत्री धाम के कपाट बंद हुए हैं. पर्यटन विभाग ने तीन धामों की यात्रा के लिए पंजीकरण बंद कर दिया है. बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को बंद होंगे. तब तक बदरीनाथ की यात्रा के लिए पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: समूह-ग भर्तियों की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होगी आसान, जानें आयोग की तैयारी

पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए अब तक 75 लाख यात्रियों ने वेबसाइट, वाट्सएप और मोबाइल एप से पंजीकरण कराया है. जिसमें 55.80 लाख यात्रियों ने दर्शन किए हैं.