लुधियाना। सीएम मान ने कहा कि पंजाबवासियों को ‘मान सरकार आपके द्वार योजना’ के तहत पंजाबवासियों को 42 सरकारी सेवाएं उनके दरवाजे पर मिलेंगी। दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने डोरस्‍टेप डिलीवरी की घोषणा की है।

उन्‍होंने कहा कि अब पंजाब का हर वासी घर बैठे ही इस प्रकार की कई योजनाओं का लाभ उठा सकता है।

पंजाब सरकार कल लुधियाना में एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इसमें मान सरकार अपने नागरिकों के लिए सार्वजनिक सेवाओं की डोरस्‍टेप डिलीवरी की शुरुआत करेगी। कार्यक्रम में पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे।


केजरीवाल ने कहा कि अब तक आप लोगों को राशन की दुकानों पर लंबी कतारों में खड़ा होकर समान लेना पड़ता था, लेकिन अब आटा, चीनी और चावल आदि आपके द्वार पर ही पहुंचाया जाएगा। इस योजना का उद्देश्‍य आम जनता की सेवा करना है।