दोराहा। दोराहा थाना क्षेत्र में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची के कथित रूप से गायब होने के मामले में पुलिस ने पूर्व सरपंच एवं शिरोमणि अकाली दल के नेता जगजीत सिंह उर्फ जग्गी निवासी गांव चणकोईयां खुर्द जिला लुधियाना को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। शिरोमणि अकाली दल ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है।

पुलिस के अनुसार यह मामला बच्ची के जैविक पिता दिलप्रीत सिंह द्वारा दर्ज कराए गए बयानों के आधार पर दर्ज किया गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच के बाद अकाली नेता को हिरासत में लिया है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी जगजीत सिंह उर्फ जग्गी का नाम कई विवादास्पद मामलों में सामने आ चुका है। गत वर्ष दोराहा पुलिस ने गांव चणकोईयां खुर्द में उनके खेतों में बने मकान के समीप एक वरना कार से 4 युवकों अनुज उर्फ लल्ला, रवि कुमार उर्फ कारतूस, सूरज सिंह और स्वर्णदीप सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से 20 ग्राम हैरोइन, 3.50 लाख रुपए की नकदी तथा 33 अमरीकी डॉलर बरामद किए थे। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने अकाली नेता जगजीत सिंह जग्गी को भी इस मामले में नामजद कर गिरफ्तार किया था।

arrest-1661848239

बाद में आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अंतर्राज्यीय हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 13 पिस्तौल (.32 बोर) सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था।
इसके अतिरिक्त गांव चणकोईयां खुर्द स्थित जगजीत सिंह जग्गी के कब्जे वाली 12 एकड़ जमीन को लेकर भी पूर्व में विवाद सामने आ चुका है।

इस दौरान दर्जनों हथियारबंद लोगों ने कब्जाधारी परिवार पर फायरिंग की थी। हमलावरों ने तेजधार हथियारों से वहां खड़ी गाड़ियों और अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। इस घटना में पूर्व अकाली सरपंच जगजीत सिंह जग्गी के भाई और 2 महिलाओं सहित कुल 3 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया था और मामले की जांच शुरू की थी।