नई दिल्ली . दिल्ली में उच्च हिमालयी क्षेत्रों से आ रही हवा के चलते ठंड में इजाफा हुआ है. दिल्ली में इस समय हवा की दिशा उत्तरी पश्चिमी है. यह हवा अपने साथ पहाड़ों की ठंड भी लेकर आ रही है.

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोहरे की चादर छाई है. इन दोनों ही कारकों के चलते ठंड में इजाफा हुआ है. दिल्ली के जफरपुर केंद्र में अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले तीन-चार दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. शुक्रवार को बेहद घने कोहरे के अनुमान के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद भी अगले दो दिनों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे के चलते 130 से ज्यादा विमानों का संचालन प्रभावित हुआ है. एक विमान को मुंबई के लिए डायवर्ट किया गया.

दूसरी तरफ 20 से ज्यादा रेलगाड़ियां भी अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से पहुंची हैं.

पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम?

– मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक सुबह और रात के दौरान दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए बहुत घने कोहरे की चेतवानी भी जारी की है. IMD ने घने कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त फॉग लाइट का इस्तेमाल करने को कहा है.

– जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 और 31 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.

– इतना ही नहीं 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक यूपी, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

– गौतमबुद्ध नगर जिले में घने कोहरे और भीषण सर्दी की वजह से जिला प्रशासन ने 12 वीं तक के सभी विद्यालयों में 29 और 30 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा की है.