Bihar Tourism: बिहार की राजधानी पटना अब दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों की तर्ज पर डबल डेकर बस सेवा से जुड़ गया है। आज से राज्य की पहली दोमंजिला बस सेवा की शुरुआत हो गई है। इस बस की सबसे खास बात यह है कि यात्री इसके ऊपरी डेक पर बैठकर गंगा नदी, घाटों और पटना के ऐतिहासिक धरोहरों का खुली हवा में नज़ारा ले सकेंगे।

दीघा रोटरी से कंगनाघाट तक सफर

इस अनोखी बस सेवा का उद्घाटन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने जेपी गंगा पथ (गंगा ड्राइव) से किया। यह सेवा बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) की ओर से शुरू की गई है। शुरुआत में बस दीघा रोटरी से पटना सिटी के कंगनघाट तक चलाई जा रही है। किराया सिर्फ 100 रुपये तय किया गया है।

पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने कहा कि यह बस केवल परिवहन का साधन नहीं बल्कि “चलता-फिरता टूर गाइड” है। इसमें गाइड मौजूद रहेंगे जो यात्रियों को पटना के हर दर्शनीय स्थल की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जानकारी देंगे। सफल संचालन की स्थिति में इस सेवा को पटना में और बसों तक बढ़ाया जाएगा तथा अन्य शहरों नालंदा, गया और राजगीर में भी शुरू किया जाएगा।

यात्रियों के लिए खास सुविधाएं

इस डबल डेकर बस में ऊपरी मंजिल ओपन रूफ है, जबकि निचली मंजिल वातानुकूलित है। बस में लाइव गाइडेड टूर, जीपीएस ट्रैकिंग, CCTV कैमरे और इमरजेंसी अलार्म सिस्टम जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

पटना के प्रमुख दर्शनीय स्थल होंगे कवर

बस का रूट इस तरह तय किया गया है कि इसमें गंगा नदी के घाट, ऐतिहासिक मस्जिदें, मंदिर, गुरुद्वारे और अन्य सांस्कृतिक धरोहरें शामिल हों। इस वजह से यह सेवा पर्यटकों को पटना की पहचान से गहराई से रूबरू कराएगी। पर्यटन विभाग आने वाले दिनों में इस सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग और बहुभाषी गाइडिंग सिस्टम भी शुरू करने जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: PM मोदी ने सुबह-सुबह बिहारवासियों को दी बड़ी सौगात, चुनाव से पहले खेला ये बड़ा दांव