अयोध्या. रामनगरी को डबल डेकर बस की सौगात मिल गई है. राजधानी लखनऊ से अयोध्या तक इसका संचालन नियमित रूप से शुरू हो गया है. ये बस लखनऊ से चलकर अयोध्या पहुंची, सबसे पहले डबल डेकर बस के चालक और परिचालक ने रामलला और हनुमंत लला का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया.

इसे भी पढ़ें : जिंदा जल गई 2 जिंदगीः आग की चपेट में आने से देवर-भाभी की मौत, बड़े भाई ने घटना को लेकर कही चौंकाने वाली बात

बता दें कि ये AC बस है. जिसमें गर्मी में शीतल हवा और ठंडी में गर्म हवा मिलेगी. इसमें एक बार में 64 यात्री यात्रा कर सकते हैं. लखनऊ से अयोध्या तक इसका किराया 243 रुपये है. सुविधाओं की बात करें तो बस में डीलक्स सीटें दी गई है. ये बस ऑटोमेटिक है. जब तक बस का गेट बंद नहीं होगा तब तक बस स्टार्ट नहीं होगी.