गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जनपद गोरखपुर पहुंचे. यहां बरगदवा और राप्ती नगर स्थित प्रदेश सरकार की ओर से संचालित रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही वहां रह रहे व्यक्तियों से संवाद कर उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस अवसर पर सीएम ने वहां ठहरे लोगों को भोजन और कंबल बांटे. वहीं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतलहर से बचाव को देखते हुए जरूरतमंद व्यक्ति तक समयबद्ध और प्रभावी सहायता सुनिश्चित की जाए.

शीतलहर में कोई भी बेसहारा और असहाय परेशान न हो, यह हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. इसी संकल्प के साथ सरकार ने प्रदेश के हर जनपद में रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की है. सीएम ने कहा कि आपकी डबल इंजन सरकार हर नागरिक के साथ हर मौसम, हर परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

इसे भी पढ़ें : प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता और युवा सशक्तिकरण की मिसाल योगी सरकार

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे के चलते आम जन का बुरा हाल है. आज भी प्रदेश के कई जनपदों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला. वहीं कई जिलों में सुबह के समय में विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई. कोहरे के चलते ठंड बढ़ गई है. वहीं प्रदेश के कई जनपदों में शीतलहर का असर भी देखने को मिल रहा है.