Double Century in Tests And ODIs: हम आपके लिए उन 5 दिग्गजों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में दोहरा शतक ठोका है. इस लिस्ट में भारत के नए कप्तान शुभमन गिल भी शामिल हो गए हैं.

Double Century in Tests And ODIs: इस वक्त इंग्लैंड में एक ही नाम गूंज रहा है. वो है टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल का. एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में जैसे ही गिल ने दोहरा शतक लगाता तो उनकी इस पार की गूंज पूरे विश्व क्रिकेट में सुनाई दी. 269 रनों की पारी के दम पर उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए और इतिहास रच दिया. यह उनके टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी थी. जिसके दम पर उन्होंने एक खास क्लब में एंट्री मार ली है. गिल अब उन 4 दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक जमाया है.

दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. गिल ने 387 गेंदों में 269 रनों की पारी खेली, जिसमें 30 चौके और 3 छक्के शामिल थे. यह उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले उनका हाई स्कोर 147 रन था, जो लीड्स टेस्ट की पहली पारी में आया था. (Double Century in Tests And ODIs)

  1. शुभमन गिल

दाएं हाथ के शुभमन गिल टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले 5वें खिलड़ी हैं. गिल ने 18 जनवरी 2023 को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 208 रनों की पारी खेली थी. अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 269 रन बनाए हैं.

  1. सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ऐसे पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट्स में दोहरा शतक जमाने का कमाल किया था. इस दिग्गज ने 24 फरवरी 2010 को वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबल सेंचुरी थी. वो टेस्ट करियर में 6 डबल सेंचुरी लगा चुके हैं.

  1. वीरेंद्र सहवाग

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 219 रन कूटे थे. वो सचिन के बाद वनडे और टेस्ट में डबल सेंचुरी जमाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी थे. सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 6 दोहरे शतक और 2 तिहरे शतक बनाए हैं.

  1. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के नाम वनडे में 3 जबकि टेस्ट में एक दोहरा शतक है. सबसे पहले साल 2013 में हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209, 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 और 2017 में श्रीलंका के ही खिलाफ 208* रनों की ऐतिहासिक पारियां खेली थीं. वहीं टेस्ट में उन्होंने रांची के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था. 255 गेंदों पर 212 रन बनाए थे.

  1. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं, जिन्होंने 22 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 103 टेस्ट और 301 वनडे खेले. गेल ने टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक और 2 तिहरे शतक लगाए. वहीं 24 फरवरी 2025 को कैनबरा में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए 2015 वनडे वर्ल्ड कप मैच के दौरान 147 गेंदों पर 215 रन बनाए थे.