कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में संपत्ति विवाद को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड (डबल मर्डर) के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपी बबलू चौधरी को कटनी जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी प्रदेश छोड़ने की फिराक में था और भागने के इरादे से कटनी पहुंचा था। मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने आरोपी की लोकेशन का पता लगाया और कटनी रेलवे स्टेशन के पास से उसे दबोच लिया।

चाकू से हमला कर दोनों की हत्या कर दी

दरअसल घटना जबलपुर के घमापुर की है, जहां शुक्रवार यानी 24 अक्टूबर के दिन प्रॉपर्टी विवाद को लेकर आरोपी बबलू चौधरी ने अपने बड़े भाई और भाभी पर चाकू से हमला कर दोनों की मौके पर ही हत्या कर दी थी। आरोपी द्वारा अपने भाई और भाभी की हत्या करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें आरोपी अपने भाई को चाकू से गोदकर हत्या करते हुए नजर आ रहा है।

राहुल गांधी का MP दौरा: 10 नवंबर को पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों और पदाधिकारी से करेंगे चर्चा, पहली बार प्रदेश

संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शहर में ही कई घंटों तक घूमता रहा ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार परिवार के सदस्यों ने समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

सूर्यकान्त शर्मा, एडिशनल एसपी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H