Double murder: सरगुजा। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरता में एक घर में पति-पत्नी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची दरिमा पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घटना की जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान रीमा और उनकी पत्नी उर्मिला के रूप में की गई है. दोनों के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने घर को सील कर हत्या समेत सभी एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं गांव में इस दोहरे हत्या कांड को लेकर दहशत और आक्रोश का माहौल है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H