कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में शनिवार को हुए दोहरे हत्या (डबल मर्डर) का खुलासा पुलिस ने कर दिया हैं। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से मृतकों का सामान बरामद कर हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की हैं। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया हैं।

दोनों मृतक शराब के आदी

दरसअल ग्वालियर के कम्पू थाना के शीतला माता मन्दिर रोड स्थित रेल्वे ब्रिज के पास शनिवार राहगिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि खून में सनी पत्थर से कुचली दो लाश पड़ी हुई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। शवों को निगरानी में लेकर शिनाख़्त कर जांच पड़ताल शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली की दोहरे हत्या का आरोपी हजीरा थाना क्षेत्र में देखा गया हैं। हजीरा पुलिस की मदद से कम्पू थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की सयुंक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्त में लिया और पूछताछ की। आरोपी विकास तोमर ने पुलिस को बताया की दोनों मृतक शराब के आदी थे। मृतक कौशल राजावत अपनी भिंड जिले की जमीन बेच कर आया हैं।

विकलांग की छड़ी छीनी और दोनों को घायल कर दिया

उसके पास खूब सारा पैसा हैं। पैसों के लालच में मृतकों को अपनी मोटर साइकिल पर बिठाकर शीतला माता रोड़ स्थित होटल ले जा रहा था, लेकिन दोनों मृतकों ने विरोध कर गाली गलौज करने लगे। मैंने विकलांग कौशल राजावत की छड़ी छीनी और कौशल राजावत और कैलाश शाक्य दोनों पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। जिसके बाद पास में पड़े पत्थरों से दोनों की कुचलकर हत्या कर दी थी। दोनों के पास जेब में जो सामान था वह ले गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी विकास तोमर को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m