राजधानी दिल्ली के जाफराबाद से देर रात सनसनीखेज डबल मर्डर की खबर सामने आई है। घटना लगभग 1:40 बजे हुई, जब फायरिंग में दो भाईयों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि 31 साल के फजील की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। उनके 33 साल के भाई नदीम को गंभीर हालत में परिजन जेपीसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। इस दोहरे हत्याकांड ने इलाके में भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है।
जाफराबाद में दो भाइयों की फायरिंग में हत्या के मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302/34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं। अधिकारियों ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
जाफराबाद में फायरिंग में मारे गए दोनों भाइयों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं। शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा लग रहा है। हमलावरों तक पहुंचने के लिए पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह जानकारी दी कि तड़के करीब 1:40 बजे जाफराबाद इलाके में फायरिंग की सूचना मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो एक व्यक्ति मृत पाया गया। उसकी पहचान फजील (31 साल), पिता अब्दुल, निवासी गली नंबर 30/8, जाफराबाद के रूप में हुई। फजील के सगे भाई नदीम (33 साल) को परिवार वाले पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें तैनात कर दी हैं और पूरे इलाके में जांच तेज कर दी गई है। शुरुआती जांच के आधार पर मामला आपसी रंजिश से जुड़ा माना जा रहा है।
फुफेरे भाइयों पर हत्या का शक
जाफराबाद में हुई फायरिंग में दो भाइयों, नदीम और फजील, की हत्या के मामले में मृतकों के बड़े भाई ने आरोप लगाया है कि उनकी बुआ के बेटे ही इस वारदात के पीछे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बड़े भाई के आरोपों के आधार पर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा, पुलिस इलाके के CCTV फुटेज खंगालकर हमलावरों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। शुरुआती जांच से संकेत मिल रहे हैं कि हत्या आपसी रंजिश की वजह से की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


