Father and Son Murdered in Gaya: बिहार के गया जिले में अपराधियों ने एक बार फिर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने आज शनिवार को वजीरगंज थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.

पिता-पुत्र पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां

जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार अपराधियों ने घात लगाकर पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. कई राउंड फायरिंग में दोनों पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान वजीरगंज के दक्षिण गांव निवासी 60 वर्षीय अशोक सिंह और उनके 30 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर घंटों हंगामा किया. स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक और टेक्निकल सेल की टीमें मौके पर पहुंचीं और साक्ष्य जुटाने में जुट गईं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुद घटनास्थल का मुआयना किया और जांच के लिए विशेष टीम गठित की.

घर के ही सदस्य द्वारा कराई गई हत्या

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या जमीन विवाद के चलते उनके परिवार के ही किसी सदस्य द्वारा कराई गई है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- दुखद: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नवजात की मौत, अस्पताल के बाहर ई- रिक्शा में महिला को हुआ प्रसव