इंद्रपाल सिंह, इटारसी। जिले के माखननगर के मनवाड़ा गांव में डबल मर्डर का आज पुलिस अधीक्षक ने खुलासा कर दिया है। गाली गलौज के चलते 5 लोगों ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या कर ट्रेन ट्रैक पर शव फेंककर भाग गए

दरअसल मृतक आरोपियों के घर पहुंचकर नशे में गाली गलौज कर रहे थे। इससे आहत 3 युवकों ने पहले एक युवक को मारकर ट्रेन की पटरी पर फेंक दिया। वहीं दूसरे युवक की जंगल के पास हत्या कर उसे भी ट्रेन ट्रैक पर फेंककर भाग गए थे। दो शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच की तो मामला हत्या का लगा। पूछताछ में जानकारी मिली कि मृतक करण और शुभम का गांव के ही युवकों से विवाद था। आरोपियों ने दोनों युवकों की बारी बारी से हत्या कर घटना को हादसा बताने की कोशिश की थी। घटना के बाद आरोपियों ने मछली पार्टी की और भाग खड़े हुए।

अवैध शराब फैक्ट्री को लेकर MLA और पूर्व मंत्री आमने-सामनेः रामपाल ने देवेंद्र पर संरक्षण का आरोप लगाया

आरोपी पहले से परिचित और शराब के नशे में

पुलिस ने मुखबीर और साइबर की सहायता से आरोपियों को खोज निकाला। पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण थोटा ने बताया कि घटना का 3 दिन में खुलासा हो गया। आरोपी पहले से परिचित और शराब के नशे में विवाद हुआ था। पांचों आरोपी केवलराम कीर, नवल कीर, अजय कीर उर्फ पोटा, दिनेश उर्फ दिन्नू एवं सौरभ को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी और मृतक एक ही समाज और एक ही गांव के है। दो आरोपी केवलराम व दिनेश पर पहले भी हत्या का मामला दर्ज है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H