बिलासपुर। तखतपुर के सकरी में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही नृशंष हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा स्थित दीनदयाल कॉलोनी का है। यहां रहने वाले रामेश्वर कौशिक की पत्नी सरिता कौशिक और उसके 11 वर्षीय पुत्र अरमान कौशिक की धारदार हथियार से बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दिया था।
मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरोपी युवक संजू वस्त्रकार और मृतक महिला के बीच पिछले दो सालों से प्रेम संबंध था। जिसको लेकर महिला युवक पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी। महिला को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी युवक ने उसकी हत्या कर दी।
एसपी ने बताया कि आरोपी युवक की जून माह में सगाई हुई थी। सगाई से नाराज मृतिका युवक की होने वाली पत्नी के घर जाकर हंगामा मचाया था जिसकी वजह से युवक की शादी टूट गयी थी। इस घटना से आरोपी काफी आक्रोशित था और उसने महिला को रास्ते से हटाने की पूरी प्लानिंग कर वारदात को अंजाम दिया।
शातिर तरीके से की प्लानिंग
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी संजू वस्त्रकार ने मर्डर के पहले काफी प्लानिंग की थी । युवक अपनी बहन के घर जो कि रायपुर में रहती है, वहां उसने अपना मोबाइल फोन छोड़ दिया था ताकि घटना के दिन उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। पहले युवक अपने बहन के घर पहुँचा और वहां उसने अपना फोन छोड़ा। फिर वापस आ कर इस पूरे घटनाक्रम को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम देकर निकल गया।
11 वर्षीय अरमान को भी उतारा मौत के घाट
इस पूरे मामले में आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका और मृतिका के 11 वर्षीय बालक अरमान को भी मौत के घाट उतारा था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि महिला की हत्या करने के नियत से आरोपी वहां पहुंचा था। जिस वक़्त वह महिला को मौत के घाट उतार रहा था, उसी दौरान उसका पुत्र अरमान वहां आ पहुंचा और अपनी मां पर हमला करता देख इसका विरोध किया। जिसके बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी ने अरमान की भी हत्या कर दी।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
एसपी अग्रवाल ने बताया कि डबल मर्डर मामले की सूचना मिलते ही महिला के कॉल डिटेल्स खंगाले गए। इसमे पुलिस को कई अहम सुराग मिले। जिसके बाद इस युवक को ट्रेस किया गया, कड़ी पूछताछ में इसने अपना जुर्म कबूल लिया।