Sports Desk. ऑस्ट्रेलिया (Australia cricket team) के आक्रामक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) का भारत में अगले महीने से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप (ICC cricket world cup 2023) में खेलना संदिग्ध लग रहा है. बाएं हाथ का यह विस्फोटक बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में चोटिल हो गया है, जो ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप अभियान के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को खेले गए चौथे वनडे के दौरान बल्लेबाजी करते हुए अपने बाएं हाथ को चोटिल कर बैठे. दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) की छोटी गेंद हेड के बाएं हाथ के दस्ताने पर जाकर लगी जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दर्द से कराहने लगा जिसके तीन गेंद बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने हेड को लेकर मैच के बाद कहा कि यह निश्चित रूप से फ्रैक्चर है लेकिन किस अवधि के लिए है इसका आकलन शनिवार को स्कैन के बाद ही किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी के बाद हम वहां से इसके प्रबंधन पर काम करेंगे. मैं कोई मेडिकल व्यक्ति नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह उंगली से थोड़ा ऊपर है. यह कहीं हाथ के जोड़ में है. विश्व कप तेजी से नजदीक आ रहा है और ऐसे में उंगलियां क्रॉस हो गई हैं. वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) अपने अभियान की शुरुआत मेजबान भारत के खिलाफ आठ अक्टूबर को चेन्नई में होने वाले मैच के साथ करेगा.
गौरतलब है कि विश्व कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है और हेड के चोटिल होने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगेगा. हालांकि मुख्य कोच ने बता दिया है कि उनका स्कैन होना है और उसके बाद आगे पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है. पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले विश्व कप के लिए सभी 10 टीमें 28 सितंबर तक अपने संभावित 15 खिलाड़ियों के दल में बदलाव कर सकती हैं. अगर खिलाड़ी 28 सितंबर के बाद चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होते हैं, तो ऐसे उस देश के क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी से मंजूरी लेनी पड़ेगी. विश्व कप के पहले मैच में पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahemdabad) में पिछले सत्र के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीमें आमने-सामने होंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें