Sports News. भारतीय महिला टीम गुरुवार शाम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup) के पहले सेमीफाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है. लेकिन इस मुकाबले में जीत दर्ज करना भारत के लिए डेढ़ी खीर साबित हो सकती है. पांच बार की टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है जबकि भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी.

कांटे की टक्कर वाले इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के इस मैच में खेलने पर संशय लग रहा है क्योंकि उन्हें बुखार है. वहीं, ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर सांस के संक्रमण के कारण इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो गई हैं.

जानकारी के अनुसार हरमनप्रीत, पूजा और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव बुधवार को विस्तृत जांच के लिए स्थानीय अस्पताल गईं. चिकित्सा टीम अभी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय कप्तान कुछ घंटों में शुरू होने वाले मैच के लिए फिट हो पाएंगी या नहीं. भातरीय टीम को ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन मध्यक्रम में तेजी से रन बनाने की काबलियत रखने वाली हरमनप्रीत और तेज गेंदबाजी आक्रमण में रेणुका सिंह ठाकुर का साथ निभानी वाली पूजा के नहीं होने से यह मुश्किल दिखाई दे रहा है.

बता दें कि, टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने भारतीय टीम में पूजा की जगह ऑलराउंडर स्नेह राणा को शामिल करने को मंजूरी दे दी है. स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर स्नेह ने 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय सहित कुल 47 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. अगर हरमनप्रीत मैच के लिए उपलब्ध नहीं होती हैं तो उनकी जगह सलामी बल्लेबाज स्मृति मानधना टीम की अगुवाई करेंगी. ऐसे में स्मृति और टीम मैनेजमेंट को संतुलित एकादश उतराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.