दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से धारा-370 के खात्मे के बाद सरकार ने अपने रणनीतिकार अजीत डोभाल को एक बार फिर से कश्मीर भेजा है.
अजित डोभाल कश्मीर दौरे पर राजधानी श्रीनगर पहुंच चुके हैं. कहा जा रहा है कि वे घाटी के हालातों और सुरक्षा का जायजा लेंगे. डोभाल सुरक्षा बलों और सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में हालातों का जायजा लेंगे.
अजित डोभाल ने पिछले दिनों शोपियां पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और उनसे वहां के हालात के बारे में जाना. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ खाना भी खाया. माना जा रहा है कि डोभाल को भेजतक सरकार कश्मीर के ताजा हालात के बारे में जायजा लेना चाहती है.