हमेशा गाड़ियों से निकलने वाला धुआं पर्यावरण को प्रदूषित करता है. यहीं कारण है कि वाहनों से निकलने वाले धुएं के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं ताकि पर्यावरण को अधिक नुकसान न हो. एक नियमित समय के बाद अपनी गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण की जांच कर PUC सर्टिफिकेट (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) बनवाना होता है. PUC उन्हीं वाहनों का बनता है जो मानक के अनुसार धुआं छोड़ते हैं. कई बार ऐसा होता है कि जाने अनजाने में हमसे ये सर्टिफिकेट खो जाता है. लेकिन आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. चलिए आपको इसके डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताते हैं.
गाड़ी के PUC सर्टिफिकेट में ये जानकारी होगी
वाहन पंजीकरण संख्या
पीयूसी प्रमाणपत्र क्रमांक
उत्सर्जन परीक्षण की तिथि
पीयूसी प्रमाणपत्र वैधता तिथि
वाहन का उत्सर्जन स्तर पढ़ना
सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों, चाहे बाइक, कार या भारी मोटर वाहन, के लिए अद्यतन प्रदूषण प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है.
नजदीकी पीयूसी सेंटर जाएं
अब आप घर बैठे भी अपनी कार या बाइक का प्रदूषण सर्टिफिकेट देख सकते हैं. लेकिन इससे पहले आपको अपनी गाड़ी का प्रदूषण सर्टिफिकेट जारी करवाना होगा. हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी पीयूसी सेंटर जाकर अपनी गाड़ी का प्रदूषण चेक कराना होगा.
प्रदूषण की जांच कराएं
नजदीकी पीयूसी सेंटर पहुंचकर गाड़ी की जांच कराएं. पीयूसी सेंटर ऑपरेटर आपकी गाड़ी की जांच करेगा. वह देखेगा कि आपकी गाड़ी तय सीमा की अंदर ही उत्सर्जन कर रही है या नहीं. सभी जांच पूरी होने के बाद पीयूसी ऑपरेटर प्रदूषण सर्टिफिकेट जारी करता है.
फीस का भुगतान करें
प्रदूषण सर्टिफिकेट के लिए सरकार ने कुछ फीस तय कर रखी है. आप कार, बाइक या कोई और गाड़ी के अनुसार जो भी फीस है, उसका भुगतान करें. पीयूसी ऑपरेटर से जारी किया गया प्रदूषण सर्टिफिकेट लेना ना भूलें.
ऑनलाइन पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) ऐसे डाउनलोड करें
- अपनी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- पीयूसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए गूगल पर https://puc.parivahan.gov.in सर्च करें.
- यहां आपको पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) डाउनलोड करने के विकल्प देखने को मिलेंगे.
- अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर, चैसिस नंबर डालें. इसके बाद कैप्चा कोड डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद PUC Detail पर टैप करें. पीयूसी सर्टिफिकेट ओपन होने के बाद एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें.
- अब इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें