रवि गोयल. जांजगीर. जिले में दहेज के नाम पर प्रताड़ित कर नवविवाहिता को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले ससुरालियों को बाराद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी पति राजकुमार केंवट, सास बिजली बाई केंवट, जेठानी शांति बाई, ननद कविता केंवट के खिलाफ धारा 304 (बी) 34 के तहत मामला दर्ज कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
दरअसल, बाराद्वार के ग्राम रिसदा की रहने वाली नवविवाहिता रश्मि केंवट ने 23 नवंबर को दहेज प्रताड़ना से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर दिया था. आग में बुरी तरह झुलस जाने के कारण दूसरे दिन इलाज के दौरान रश्मि केंवट की मौत हो गयी थी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी. मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतिका के ससुराल वाले शादी के कुछ माह बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के नाम से मानसिक और शारारिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, यहां तक की पूर्व में भी मृतिका द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किया जा चुका है, जिसके चलते मृतिका रश्मि केंवट का गर्भपात भी हो चुका है.