कुमार उत्तम/ मुजफ्फरपुर। जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के फकीरा टोला से दहेज उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। काजल नाम की महिला की शादी एक वर्ष पूर्व मोहम्मद अरमान से हुई थी। शादी के समय काजल के परिवार ने एक लाख रुपये के गहने और 40 हजार रुपये नकद देकर विवाह संपन्न किया था। बावजूद इसके, ससुराल पक्ष की ओर से लगातार दहेज की मांग जारी रही।
मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया
बुधवार देर रात लगभग 10 बजे मोहम्मद अरमान ने अपनी पत्नी काजल के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता के परिजनों के अनुसार, जब वे उसे बचाने पहुंचे तो अरमान ने 40 लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया। इस दौरान काजल के परिजनों मोहम्मद वसीम, रेहाना खातून, शहनाज खातून और जरीना खातून को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
हमला कर दिया गया
जरीना खातून ने बताया कि अरमान लगातार 40 हजार रुपये और अतिरिक्त सामान की मांग कर रहा था। जब परिजनों ने विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया गया। मारपीट के दौरान रेहाना खातून के गले से सोने का लॉकेट छीन लिया गया और मोहम्मद वसीम के जेब से 5000 रुपये निकाल लिए गए।
बच्चे को भी छीन लिया
घटना के बाद पीड़ित परिवार ब्रह्मपुरा थाना पहुंचा, जहां से घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही मोहम्मद अरमान काजल को प्रताड़ित कर रहा था और दहेज की मांग को लेकर लगातार मारपीट करता था। बुधवार को तो उसने हद पार कर दी—काजल को घर से निकाल दिया और उसके बच्चे को भी छीन लिया।
मामले की जांच में जुट गई है
अरमान ने धमकी दी कि जब तक शेष रकम और सामान नहीं दिया जाएगा, न तो काजल को घर में घुसने दिया जाएगा और न ही बच्चा वापस किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक